पंजाब
सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने जहर खाकर की आत्महत्या करने की कोशिश
केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ संत राम सिंह के बाद सिंघु बॉर्डर पर एक और किसान ने आत्महत्या का प्रयास किया. किसान ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है . किसान निरंजन सिंह तरनतारन पंजाब का रहने वाला है. वो आज सुबह ही सिंघु बॉर्डर परप हुंचा था. किसान निरंजन ने बताया किसानों का दुख दर्द देख कर सहन नहीं पाया तो जहर खा लिया. उसका कहना था कि तीनों कानून सरकार वापिस नहीं ले रही हैऔर कुर्बानी देने के लिए उसने जहर खाया है फिलहाल किसान की हालत गंभीर है जिसे डॉक्टरों ने रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है.