पंजाब

आप के 6 विधायकों द्वारा पार्टी छोड़ अन्य पार्टी में शामिल होने पर स्पीकर ने इन सभी को नोटिस किया जारी

पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट को दी जानकारी
Updatepunjab Desk  : पंजाब विधान सभा के 2017 के चुनावों में आम आदमी पार्टी की टिकट से विजयी 6 विधायकों सुखपाल खैरा, बलदेव सिंह, नाजर सिंह मनशाहिया, अमरजीत सिंह संदोआ, जगदेव सिंह और पिरमल धौला द्वारा पार्टी छोड़ कर अन्य पार्टी में शामिल होने के खिलाफ इन सभी विधायकों पर दलबदल विरोधी कानून के तहत पंजाव विधान सभा स्पीकर ने इन सभी को नोटिस जारी कर दिया है और कार्रवाई की जा रही है।
यह जानकारी पंजाब के एडवोकेट जनरल अतुल नंदा ने इन छह विधायकों के खिलाफ दलबदल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान दी है। एडवोकेट जनरल द्वारा दी गई इस जानकारी के बाद हाईकोर्ट ने इस जनहित याचिका का निपटारा कर दिया है। इस मांग को लेकर लुधियाना के लाभ सिंह ने सीनियर एडवोकेट बलतेज सिंह सिद्धू के जरिए यह जनहित याचिका दाखिल की थी और बताया था कि इन सभी ने 2017 का विधान सभा चुनाव आम आदमी पार्टी से लड़ा और उसी की टिकट पर विजयी हुए थे। यह सभी बाद में आम आदमी पार्टी छोड़ अन्य पार्टी पार्टी में शामिल हो गए थे। इसलिए इनके खिलाफ दल-बदल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई कर इनकी सदस्य्ता रद्द की जाए। सरकार द्वारा दी गई जानकारी के बाद हाई कोर्ट ने इस याचिका का निपटारा कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!