क्षेत्रीयपंजाब

*यहाँ बरसात का नाम सुन कर लोगोँ के उड़ जाते है होश*

*बरसात ने खरड़ में लोगों का किया जीना बेहाल, घरों के अंदर घुसा पानी*

बरसात आने से यहाँ कई लोगो के चेहरे खिल जाते है कि चलो अब गर्मी से कुछ निजात मिलेगी है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो बादल देख कर ही डर जाते है कि अब ख़ैर नहीं है उनको पता है । एक बरसात फिर होगा जीना वेहाल और बरसात का पानी दिखाएगा अपना कमाल । इस लिए खरड़ के कुछ लोग बरसात का नाम सुन कर सकते में आ जाते है । इस कारण है लोगोँ को पता है कि पिछले समय में विकास कोई हुआ नहीं है, सड़क से लेकर सीवरेज विवस्था गड़बड़ाई हुए है । एक बरसात उनका जीना हराम कर देती है ।
पिछले दिनों भारी बरसात ने तो खरड़ में लोगों का जीना हराम कर दिया था । अभी कुछ दिन पहले बड़ी मुश्किल से घरो से पानी निकला था कि आज सुबह फिर बरसात के चलते लोगों के घरों में पानी चला गया है । सड़कों पर भी 2 से 3 फुट पानी खड़ा हुआ था । सीवरेज ओवर फ्लो हो चूका था पानी को निकलने के कोई रास्ता नहीं मिल रहा था आखिर पानी ने अपना रास्ता ढूंढ लिया और पानी लोगोँ के घरो के अंदर चला गया लोगोँ का सामान खरब हो गया बेड भीग गए

खरड़ के निजर रोड से लेकर छजुमाजरा की तरफ जा रही सड़क पर इतना पानी खड़ा हो गया यही नहीं यह सड़क पर पड़ती कई कॉलोनियों में पानी इतना ज्यादा एकत्रित हो गया । लोगों के घरों के अंदर पानी चला गया है अब मुश्किल यह के अगर कॉलनी से पानी बहार जाएगा तो ही घरो से पानी बहार जाएगा । यह पहली बार नहीं हुआ है जब भी बरसात आती है तो 2 से 3 फुट पानी इन कॉलोनियों के अंदर चला जाता है जिसके चलते वहां कि रहने वाले लोग काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। पानी की निकासी ना होने के चलते पानी लोगों के घरों के अंदर चला गया है लोग इतने परेशान हैं कि वह अपने घर से भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं क्योंकि बाहर पानी ही इतना खड़ा है कि पैदल तो दूर की बात मैं अपनी गाड़ी में से भी कॉलोनी से बाहर नहीं जा पा रहे हैं ।


बरसात के दिनों में वहां पर इतना बुरा हाल है कि जिस दिन बरसात हो जाती है, तो पानी उन्हों के घरों के अंदर चला जाता है । लोग दुआएं कर रहे हैं कि बरसात ना ही हो । एक बरसात से ही उनका सब कुछ तहत नहस हो जाता है । फिर उनको पंप लगा कर कालोनी से बरसाती पानी निकलना पड़ता है । असल में बरसात का सारा पानी सीवरेज में जा रहा है । बरसात के कारण सीवरेज पहले ही ओवरफ्लो हो जाते हैं । जिसके चलते पानी सड़कों पर से लोगों के घरों के अंदर चला जाता है और प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।
वहां कि लोगों को कहना है कि कुछ दिन पहले इतना ज्यादा पानी उनके घरों में चला गया उनको पानी निकालने के लिए फायर बिग्रेड की गाड़ियां बुलानी पड़ी । 1 दिन तो वह सड़क पूरी तरह बंद रखा गया क्योंकि सड़क पर इतना ज्यादा पानी था कि लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा था । दूसरा सड़क की इतनी हालत खस्ता है कि बरसात के दिनों में लोग वहां से जाने से भी डरते हैं ।
खरड़ प्रशासन इस कदर कुंभकरण की नींद सोया हुआ है कि उनका इस तरफ कोई ध्यान ही नहीं है । पिछले कई सालों से खरड़ के अंदर कोई विकास नहीं हुआ है ।
दूसरा इस रोड पर कुछ कॉलोनियां ऐसी बनी है जो सड़क से काफी नीचे है , जिसके चलते बरसात के दिनों में पानी इस कॉलोनी में चला जाता है और लोगों के घरों के अंदर पानी चला जाता है ।
कॉलोनाइजरओं की तरफ से कॉलोनियों तो काट दी गई है लेकिन उनका मकसद तो सिर्फ फ्लैट बनाकर बेचना है और यह भी नहीं देखते के जहां पर पर फ्लैट बना रहे हैं । वह जगह सड़क से ऊंची होनी चाहिए लेकिन अब बरसात के बाद लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है कि पानी उनके घरों के अंदर चला गया है। पानी की निकासी हो नहीं रही है जो लिंक रोड है वहां का पानी भी कॉलोनियों के अंदर जा रहा है । लोगों की मांग है कि सरकार इसकी तरफ ध्यान दें । लोगों ने मंत्री अनमोल गगन मान से भी अपील की है कि वह खरड़ के विकास के लिए ध्यान दें ताकि जो लोगों को दिक्कतें आ रही है । उनके हल जल्दी निकल सके । बरसात के दिनों में लोगों को भारी दिक्कत का सामना पड़ रहा है । अगर अगले दिनों में भी बरसात हो जाती है तो उनके घरों के अंदर फिर पानी चला जाएगा । इस समय उनके पास कोई रास्ता नहीं है । इसलिए प्रशासन इस मुश्किल को हल करने के लिए जरूरी कदम उठाए ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!