चंडीगढ़

चालानों से बचने के लिए अपने आटो पर लगा डाला एक्टिवा का नंबर, पुलिस ने धरा  

चालानों से बचने के लिए अपने आटो पर लगा डाला एक्टिवा का नंबर, पुलिस ने धरा

 

चंडीगढ़, 4 मई: ट्रैफिक चालानों से बचने के लिए अपने ही आटो पर किसी के एक्टिवा का नंबर लगाकर घूम रहे एक आटो चालक को सैक्टर-19 थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मौली जागरां के विकास नगर निवासी ज्ञानेंद्र सिंह (38) के रूप में हुई है। उसके खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 473 के तहत केस दर्ज कर उसका आटो कब्जे में ले लिया है।

एससपी यूटी कंवरदीप कौर व एसपी सिटी मृदुल के निर्देशानुसार सैक्टर-19 थाना एसएचओ मिनी भारद्वाज की सुपरविजन में पुलिस टीम ने सैक्टर-19/20 की डिवाइडिंग रोड पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान पुलिस आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि नाके पर पुलिस ने आटो नंबर पीबी-65-एयू-9518 के चालक को रोक लिया। पुलिस ने जब उससे आटो के कागजात मांगे, तो वह टाल मटोल करने लगा। पुलिस जांच में सामने आया कि आटो पर उसने किसी के एक्टिवा का नंबर लगाया हुआ था। जिसके चलते पुलिस उसे थाने ले गई, जहां उसके खिलाफ केस रजिस्टर्ड कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। आरोपी का आटो भी पुलिस ने जब्त कर लिया। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आटो तो उसका अपना ही है, लेकिन किसी वजह से उसके आटो पर पक्का नंबर नहीं लग सका और वह पहले टैंपरेरी नंबर लगाकर ही आटो चला रहा था और ट्रैफिक चालान के डर से उसने किसी के एक्टिवा का नंबर अपने आटो पर लगा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एसएसपी के आदेशों पर पुलिस चलाई स्पैशल ड्राइव, पब्लिक प्लेस पर शराब पीते 10 दबोचे

चंडीगढ़, 4 मई: युवतियों व महिलाओं की सुरक्षा के चलते शहर में एसएसपी यूटी कंवरदीप कौर के आदेशों के बाद शहर की पुलिस ने बुधवार देर रात स्पैशल ड्राइव चलाई। इस ड्राइव के दौरान पब्लिक प्लेस पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले दस आरोपियों को विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया है। संबंधित थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 68 (1) बी पंजाब पुलिस एक्ट-2007 व आईपीसी की धारा 510 के तहत केस रजिस्टर्ड किया है।

एसएसपी कंवरदीप कौर की सुपरविजन में पहले तो पुलिस ने सभी ठेके देखे कि कहीं कोई ठेका तय समय के बाद तो नहीं खुला हुआ। इसके अलावा संबंधित थाना पुलिस ने जो पब्लिक प्लेस पर शराब पीते काबू किए उनमें से सैक्टर-36 थाने के एरिया से तीन, मौली जागरां में दो व सैक्टर-17,26,इंडस्ट्रियल एरिया, मनीमाजरा, व मलोया में एक-एक आरोपी दबोचा है। एसएसपी ने कहा कि आगे भी पुलिस यह ड्राइव जारी रहेगी, ताकि युवतियों व महिलाओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

बरसात के पानी को लेकर हुआ विवाद, मौली जागरों में पड़ोसियों में चला खूनी खेल

 

चंडीगढ़, 4 मई: मौली जागरों के विकास नगर में बरसान के पानी को लेकर पड़ोसियों में खूनी खेल चला। इतना ही नहीं पुलिस का रास्ता रोकते हुए घायलों को भी लोगों ने काफी देर तक अस्पताल नहीं ले जाने दिया। आखिर में मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया।

जानकारी के अनुसार बारिश के पानी को लेकर मौलीजागरा स्थित विकास नगर में पड़ोसियों के बीच झगड़ा हो गया। डंडो से लैस अभिषेक, अभिमन्यू, अमित और अभीजित ने पड़ोसी फारूख अहमद,उस्मान उसके जीजा को पीटकर लहूलुहान कर दिया। झगड़ा होते देख करीब 80 लोग मौके पर इकट्ठे हो गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल थी। घटना में घायल उस्मान, सादिक और मोहम्मद साबज को अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए जब पीसीआर में पुलिस बैठाने लगी तो लोगों ने पुलिस जवानों का रास्ता रोका। उस्मान ने अपने साथियों के साथ सडक पर खड़े एक्टिवा समेत अन्य सामान तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बढ़ी मशक्कत के बाद घायलों को अस्पताल लेकर गई। वहीं पुलिस ने घायल उस्मान की शिकायत पर हमला करने वाले अभिषेक, अभिमन्यू, अमति , अभीजित के खिलाफ मामला दर्ज किया। जबकि पीसीआर इंचार्ज एएसआई कपूर सिंह की शिकायत पर डयूटी में बाधा पहुंचाने और तोडफोड़ करने पर उस्मान, सोनू उर्फ मोहम्मद साबाज और सादिक के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है। मौलीजागरा स्थित विकास नगर निवसी उस्मान ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि दो मई को वह दुकान बंद करके घर आया था। घर के बाहर जीजा सादिक, मामा का बेटा सोहेल , जीजा मोहम्मद नौसाद खड़ा हुआ था। बारिश के पानी को लेकर एक महिला गाली गलौच कर रही थी। इस दौरान अभिषेक, अभिमन्यू, अमित , अभीजित डंडो से लैस होकर आए । अभिमन्यू ने उसके सिर में डंडा मारकर लहूलुहान कर दिया। जीजा बचाने लगा तो जीजा के सिर पर अजय ने डंडा मारा और अभिजीत ने शाहबाज को घुसों से पीटकर दिया। उक्त हमलावर उन्हें पीटकर फरार हो गए। देखते ही देखते मोहल्ले के लोग इक्टठे हो गए।

वर्क परमिट लगवाने के नाम पर बेटे व भतीजे से 4.43 लाख ठगने वाले दोनों गिरफ्तार

 

चंडीगढ़, 4 मई: वर्क परमिट लगवाने का झांसा देकर बेटे व भतीजे से 4.43 लाख की ठगी करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों की पहचान हनुमानगढ़ स्थित वार्ड नंबर-22 निवासी 28 वर्षीय गौरव उर्फ पंकज और नवांशहर स्थित गांव कोट रांझा निवासी 22 वर्षीय तसप्रीत सिंह के तौर पर हुई थी। इन दोनों के खिलाफ वेस्ट बंगाल निवासी हारून मिर्जा की शिकायत पर सेक्टर-31 थाना पुलिस ने आइपीसी की धारा 420, 406, 323, 120 बी और 24 इमिग्रेशन एक्ट के तहत केस दर्ज किया था।

पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता हारून मिर्जा ने बताया कि उसकी मुलाकात गौरव और जसप्रीत से चंडीगढ़ में हुई थी। सैक्टर-31 एरिया में मिलने वाले दोनों आरोपियों ने बताया कि वे इमिग्रेशन का काम करते है। दोनों आरोपियों ने उनके बेटे और भजीते का वर्क परिमट वीजा लगवाने के नाम पर सौदा कर लिया था। इसके बाद 4 लाख 43 हजार रु पया लेकर भी दोनों बच्चों को वीजा नहीं दिया। आरोपी पैसा भी वापस नहीं कर रहे थे, जिसके बाद मामले की शिकायत चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों को दी।

 

भाई के ईलाज के बहाने सेना का जवान बताकर लेडी डॉक्टर को लगाया चूना

 

चंडीगढ़, 4 मई: भाई का ईलाज करवाने के बहाने खुद को आर्मी का जवान बताकर एक अज्ञात शख्स ने लेडी डॉक्टर को 39 हजार 800 रुपयों का चूना लगा दिया। डॉक्टर मोनिका ने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर साइबर सेल थाने में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।

डॉक्टर मोनिका ने बताया कि उनका अपना निजी क्लीनिक है। एक दिन उनके नंबर पर एक व्यक्ति ने फोन पर बताया कि उसका भाई बीमार रहता है। वह अपने भाई का उनसे इलाज करवाना चाहता है। इस पर महिला डाक्टर ने हामी भर दी। आरोपी ने बताया कि वह आर्मी का जवान है। वह इलाज के पैसे का भुगतान एडवांस में करना चाहता है। महिला डाक्टर के अग्रिम भुगतान से मना करने के बावजूद आरोपी जिद करने लगा। इस पर महिला डाक्टर के हामी भरने पर उसने बैंक खाते में पहले एक रूपया, फिर 10 रु पये का भुगतान कर पुष्टि की। इसके बाद एक लिंक भेजकर बोला कि इस क्लिक करने के बाद आपका भुगतान हो जाएगा। इसके बाद आरोपी की तरफ से भेजे लिंक पर क्लिक करते ही महिला डाक्टर के बैंक खाते से 39 हजार 800 रु पये की ठगी हो गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!