पंजाब

कोरोना से डूबे व्यापार को उबारने के लिए बड़ा एलान, पंजाब में 24 घंटे, सातों दिन खुलेंगी दुकानें

  • कोरोना से डूबे व्यापार को उबारने के लिए बड़ा एलान, पंजाब में 24 घंटे, सातों दिन खुलेंगी दुकानें

  • पंजाब में छठा वेतन आयोग 1 जुलाई 2021 से लागू होगा

  • आशीर्वाद स्कीम को 21000 रुपये से बढ़ा कर 51000 रुपये किया गया।

  • महिलाओं को बड़ा तोहफा- सरकारी बसों में निशुल्क सफर का ऐलान

  • गरीब वर्ग के लिए लागू मासिक पेंशन 1 जुलाई 2021 से 750 रुपये से बढ़ाकर 1500 रुपये मासिक करने का प्रस्ताव बजट में रखा गया है।

  • होशियारपुर में कैंसर अस्पताल खोला जाएगा।

  • सरकारी विद्यार्थी भी बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगे।

    हेल्थ सेक्टर के लिए पंजाब बजट में 3882 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। मुख्यमंत्री पंजाब कैंसर राहत कोष के लिए 150 करोड़ रुपये का बजट में प्रावधान किया गया।

  • शुगर मिल के नवीनीकरण के लिए 60 करोड़ रुपये मंजूर

  • बजट में बड़ा एलान किया गया है। मनप्रीत बादल ने पंजाब साहित्य रत्न पुरस्कार की राशि दोगुनी करने की घोषणा की है। अभी तक यह राशि 10 लाख रुपये मिलती थी। यह बढ़कर अब 20 लाख रुपये हो गई है।

  • बजट में कामयाब किसान खुशहाल पंजाब स्कीम की घोषणा की गई। बजट में 3780 करोड़ रुपये का किया गया प्रावधान। इस साल 1114 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

  • शिरोमणि पुरस्कार की राशि भी बढ़ाई गई। यह राशि पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है।

  • पंजाब के बजट में इस बार मेडिकल एजुकेशन और रिसर्च के लिए 85 फीसदी का इजाफा किया गया है। इसके लिए बजट में 1000 करोड़ रुपये रखे गए हैं।

  • जालंधर, पटियाला, लुधियाना, मोहाली, मानसा, बरनाला और अमृतसर में वर्किंग वुमन के लिए हॉस्टल स्थापित करने का प्रस्ताव। इस साल के बजट में 50 करोड़ रुपये का आवंटन।

  • वेरका के दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए 10 करोड़, लुधियाना और डेराबस्सी प्लांट की क्षमता बढ़ाई जाएगी।

  • पंजाबी हिंदी व उर्दू भाषाओं के बुजुर्ग लेखकों को दी जाने वाली मासिक पेंशन 5000 रुपये से बढ़ाकर 15000 रुपये करने का प्रस्ताव रखा गया। वहीं पंजाबी हिंदी उर्दू भाषाओं की मृतक लेखकों के आश्रित परिवारों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता 2500 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर 15000 रुपये करने का प्रस्ताव भी है।

  • मलेरकोटला में लड़कियों के लिए नेहा कॉलेज बनेगा।  बजट में 11861 करोड़ रुपये स्कूल शिक्षा के लिए रखे गए।

  • पराली नहीं जले, इसको लेकर भी वित्त मंत्री ने 40 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। सूबे के 13 हजार गांव में पराली निस्तारण के लिए मशीनें खरीदी जाएंगी।

  • पुलिस बल के आधुनिकीकरण के लिए वर्ष 2021-22 के दौरान 89 करोड़ रुपये के आवंटन का प्रावधान बजट में किया गया है।

  • पंजाब के गांव की गरीब बस्ती, मंदिर, गुरुद्वारा, मस्जिद और श्मशान घाट के लिए बनाए जाएंगे रास्ते, 500 करोड़ मंजूर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!