अब ट्राइसिटी के लोगों को घर बैठे मिलेंगी मनपसंद ऑर्गेनिक सब्जियां, पंजाब एग्रो का नव वर्ष पर नया कदम
घर बैठे आर्डर करें, ट्राइसिटी में पंजाब एग्रो ने शुरू की होम डिलीवरी
पंजाब एग्रो का नया उदम घर बैठे मंगवाए ऑर्गेनिक सब्जियां
पंजाब एग्रो की ओर से नव वर्ष पर ट्राइसिटी के लोगों को घर पर ही ऑर्गेनिक सब्जियां माहिया करवाने का नया कदम उठाया है। जिससे आप घर में बैठकर ही पंजाब एग्रो से ऑर्गेनिक सब्जियां मंगवा सकते हो इसके लिए आपको पंजाब एग्रो की वेबसाइट पर जाकर आर्डर देना पड़ेगा :
इसके अलावा ऑर्गेनिक एफ एंड बी जा एफ एंड वी पर आर्डर कर सकते हैं फिलहाल पंजाब एग्रो ट्राइसिटी में ही लोगों को घर पर ऑर्गेनिक सब्जियां मुहैया करवाएगा जिससे आप अपनी पसंद की सब्जी ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं।
पंजाब एग्रो के एमडी मनजीत सिंह बरार ने बताया कि यह सेवा सिर्फ ट्राइसिटी में शुरू की जा रही है और यह नववर्ष का लोगों को एक तोहफा है उन्होंने कहा कि लोग ऐप के जरिए अपनी मनपसंद सब्जियां पंजाब एग्रो से मंगवा सकते हैं ।पंजाब एग्रो ने होम डिलीवरी भी शुरू कर दी है जिससे अब ओरआसान हो गया है कि आप घर बैठे ऑर्गेनिक सब्जियां ऐप के जरिए मंगवा सकते हैं।