पंजाब
हाईकोर्ट में फिजिकल हियरिंग फिर बंद, सोमवार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से ही होगी सभी केसों की सुनवाई
कोरोना के बढ़ते केसों के चलते हुए निर्णय
देश भर सहित पंजाब, हरियाणा ओट चंडीगढ़ में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हाईकोर्ट में एक बार फिर से सभी केसों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ही किये जाने का निर्णय ले लिया है और अगले आदेशों तक हाईकोर्ट में फिजिकल हियरिंग पूरी तरह से बंद कर दी गयी है। अभी फरवरी महीने से ही हाईकोर्ट में कुछ अदालतों में फिजिकल हियरिंग शुरू की गई थी। उसके बाद से कुछ जज औऱ स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव आने के मामले सामने आने लगे। अब हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि शंकर झा के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद निर्णय लिया गया कि हाईकोर्ट में सोमवार से फिजिकल हियरिंग पूरी तरह से बंद कर दी जाएगी और सोमवार से सभी केसों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ही होगी।