पंजाब
मोहाली और पठानकोट नगर निगम की वार्डबंदी के खिलाफ दायर याचिकाएं हाईकोर्ट से ख़ारिज

मोहाली और पठानकोट नगर निगम के वार्डों की नए सिरे से की गई वार्डबंदी के खिलाफ हाई कोर्ट में दायर दोनों याचिकाएं बुधवार को हाईकोर्ट ने ख़ारिज कर दी है। दोनों नगर निगमों की वार्डबंदी के खिलाफ दायर याचिकाओं में आरोप लगाया गया था की यह वार्डबंदी सही तरीके से नहीं की गई है और सरकार अपने खास लोगों को फायदा पहुंचने के लिए इस तरह से वार्डबंदी कर रही है, जिससे उन्हें फायदा पहुंचे। हाईकोर्ट ने इस वार्डबंदी के पुरे रिकॉर्ड को देखने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। बुधवार को हाईकोर्ट की डबल बेंच ने दनो याचिकाओं को ख़ारिज करते हुए इस वार्डबंदी को सही करार दे दिया है।