हिमाचल प्रदेश

सोची समझी साजिश के तहत बदनाम करने का प्रयास किया गया : चैतन्य शर्मा

झूठे आरोप लगाकर नहीं मिलेंगे वोट

गगरेट विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी चैतन्य शर्मा ने रविवार को मातृदिवस पर
अपनी माता का आशीर्वाद लेकर दिनचर्या की शुरुआत की, फिर मातृदिवस पर एक संदेश सोशल मीडिया पर जारी कर कहा कि मातृ दिवस सहित हर दिन हम सभी को मां के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करना चाहिए । उनका साथ, स्नेह, और परिश्रम हमारे जीवन में अद्वितीय महत्व रखते हैं। हम सभी को उनकी प्रेम, समर्पण, और समर्थन को नमन करना चाहिये।चैतन्य शर्मा ने जनसंपर्क अभियान के तहत चलेट, अमलेह्ड़ एवम संघनेई में नुक्कड सभाएँ आयोजित कर प्रदेश सरकार पर खूब हमला बोला। चैतन्य शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया सादगी की तो बात करते हैं लेकिन खुद हेलीकाप्टर में घूमना और होटलों में ठहरना पसंद करते हैं। अपनी ही पार्टी के चुने हुए विधायकों को नजरअंदाज करना और वन मैन आर्मी की तरह सरकार चलाने की कोशिश करते रहे, यही वजह रही कि कथनी और करनी में अंतर होने की वजह से और गगरेट विधानसभा क्षेत्र में विकास के नाम पर पिछले 14 माह में एक ईंट भी n लगने की वजह से उन्हें राज्यसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में वोट करना पड़ा। उन्होंने कहा कि उन्हें एक सोची समझी साजिश के तहत बदनाम करने का प्रयास किया गया, जनता में उन्हें खलनायक की तरह पेश किया गया, लेकिन धीरे धीरे जनता को हकीकत समझ आ रही है कि श्रीराम जन्म भूमि के खिलाफ केस लड़ने वाले वकील जिनका प्रदेश से दूर दूर तक ताल्लुक तक नहीं था, उसको राज्यसभा के लिए वोट न देकर चैतन्य शर्मा ने सही किया। जनता को समझ आ रहा है कि जब प्रदेश सरकार ने दौलतपुर चौक अस्पताल का दर्जा घटा दिया, उपतहसील कार्यालय बंद कर दिया, भाजपा शासन काल में खोले गये संस्थानों पर ताले लटका दिए, तो ऐसे माहौल में चैतन्य शर्मा द्वारा बजाया गया संघर्ष का बिगुल सही था।उन्होंने कहा कि 01 जून को गगरेट की जनता लोकसभा चुनाव में एवम विधानसभा उपचुनाव में कमल के फूल का बटन दबाकर देश और प्रदेश में डबल इंजन सरकार बनाने का रास्ता प्रशस्त करेगी।

चैतन्य शर्मा का जनसंपर्क अभियान पर

गगरेट विधानसभा उपचुनाव हेतु भाजपा प्रत्याशी 14 मई 2024 दिन मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे, जिसके लिए भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव राजू की अगुवाई में मंडल गगरेट भाजपा की एक बैठक आयोजित करके रणनीति बनाई गयी, ताकि जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन करके उपचुनाव हेतु आगाज किया जाये। मीडिया प्रभारी दीपक जसवाल ने बताया कि सर्वप्रथम मंगलवार सुबह आठ बजे भंजाल बड़ा तालाब ग्राउंड में भाजपा कार्यकर्ताओ का एकत्रितकरण होगा और फिर भाजपा कार्यकर्ता एक रैली निकालते हुए गगरेट पहुंचेगे, जहाँ नामांकन दाखिल करने के पश्चात उमेद पैलेस में कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करेंगे।

 

 

 

पकौड़े वाला तो मुकर गया, ऑटो वाला भी मना कर गया, तो अब कांग्रेस प्रत्याशी बताएं क्यों लगाए झूठे आरोप  

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!