कैप्टन पर फिर हमलावर हुए सिद्धू , गृह मंत्री की नाकामी से हाईकोर्ट के आदेशों को करना पड़ रहा स्वीकार, चुनावी वादे को लटका रही सरकार
बेअदबी मामले को लेकर के बार फिर नवजोत सिंह सिद्धू ने फिर ट्वीट के जरिए कैप्टन अमरिंदर सिंह पर हमला बोल दिया है, सिद्धू ने ट्वीट कर कहा है कि राज्य के गृह मंत्री की नाकामी के कारण हाईकोर्ट के उस फैसले को सरकार मजबूरी में स्वीकार कर चुकी है जिसका की राज्य के लोग विरोध कर रहे हैं।
सिद्धू ने ट्वीट में कहा है कि अब इस मामले में नई एस.आई.टी. बना छह महीनों में जांच पूरी करने के आदेश दिए गए हैं, इससे साफ है कि सरकार अपने ही चुनावी वादे को लटका रही है और जब तक छह महीने पुरे होंगे, तब तक पंजाब में चुनावी अचार सहिंता लागु हो चुकी होगी। सिद्धू ने ट्वीट के साथ कैप्टन का एक पुराना वीडियो भी शेयर किया है, जिसमे कैप्टन बेअदबी मामले में प्रकाश सिंह बादल और उनके परिवार को टांग देने की बात कर रहे हैं।
बेहबल कलां गोलीकांड के मामले में हाईकोर्ट के फैसले के बाद सिद्धू पिछले कई दिनों से सरकार और कैप्टन पर लगातार निशाना साध रहे हैं और बेअदबी मामले में सरकार द्वारा अब तक की गई कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए इसके लिए कैप्टन को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं।