भाजपा द्वारा जारी दूसरी सूची में 750 प्रत्याक्षीयों के नामों पर लगी मोहर
भाजपा द्वारा जारी दूसरी सूची में 750 प्रत्याक्षीयों के नामों पर लगी मोहर।
चंडीगढ़: 31 जनवरी ( ), प्रदेश में 14 फरवरी को होने जा रहे नगर निगम और नगर परिषद चुनाव के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक में विस्तृत विचार-चर्चा के बाद प्रत्याक्षियों संबंधी फैसला लिया जा रहा है। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद व प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस बैठक में संगठन महामंत्री दिनेश कुमार, प्रदेश भाजपा सह-प्रभारी डॉ. नरिंदर सिंह, राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक, पूर्व भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अविनाश राय खन्ना, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला, पूर्व मंत्री मदन मोहन मित्तल, तीक्ष्ण सूद, प्रो. राजिंदर भंडारी, राजिंदर मोहन सिंह छीना, डॉ. सुभाष शर्मा, मोना जैसवाल, राजेश बाग़ा, बिक्रमजीत सिंह चीमा आदि मौजूद थे। इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश भाजपा महासचिव डॉ. सुभाष शर्मा ने बताया कि भाजपा पूरे पंजाब में निगम उप-चुनाव व नगर परिषद चुनाव में अपने प्रत्याक्षी उतार रही है। पहली सूची में 410 उम्मीदवारों के नामों पर विस्तृत चर्चा के बाद प्रदेश भाजपा द्वारा स्वीकृति दी गई थी। दूसरी सूची में प्रदेश भाजपा द्वारा 750 प्रत्याक्षीयों के नाम पर मोहर लगा दी गई है।भाजपा के कमल निशान पर चुनाव में उतरे प्रत्याशीयो के नामो की घोषणा जिला अध्यक्षो द्वारा की जा रही है । प्रदेश भाजपा द्वारा बाकी उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा जारी है और अपने चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ने वाले बाकि प्रत्याक्षियों की घोषणा भी कल तक कर दी जाएगी।