राष्ट्रीय

Union Budget 2021: आज पेश होगा देश का आम बजट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यलय का तीसरा बजट पेश करेंगी।वित्त मंत्री सुबह करीब 9:00 बजे पर राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना होंगी।यहां बजट के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी ली जाएगी। बजट की मंजूरी लेने के बाद वित्त मंत्री सीधे संसद भवन के लिए रवाना होंगी।बजट से ठीक पहले कैबिनेट की बैठक होती है इसमें बजट को मंजूरी दी जाती है।संसद में कैबिनेट की बैठक करीब 10:30 बजे शुरू होगी। 15 मिनट तक यहां बैठक होगी और करीब 10:45 बजे कैबिनेट से बजट को मंजूरी मिल जाएगी और कैबिनेट की बैठक खत्म होगी। 11 बजे संसद मे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 2.0 का तीसरा यूनियन बजट (Budget 2021) पेश करेंंगी।कोरोना महामारी के कारण इस बार देश की आर्थिक स्थिति बिल्कुल अलग है। कहा जा रहा है कि आजादी के बाद यह पहला मौका है जब अर्थव्यवस्था पर इतना अधिक दबाव है। लगभग हर सेक्टर को इस बजट से बड़ी उम्मीद है। किसानों और कृषि सेक्टर की अपनी मांग है तो नौकरीपेश भी PF, EPF, टैक्स और वर्क फ्रॉम होम से जुड़ी बातें में राहत चाहता है। वहीं हर इंडस्ट्री की सेहत पर कोरोना ने हमला किया है और इस बार फायनेंशियल वैक्सीन की दरकार है। हालांकि वित्त मंत्री के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संकेत दे चुके हैं कि यह आम जनता के बजट हो सकता है। पीएम मोदी ने बजट सत्र की शुरुआत में कहा था कि 2020 में कोरोना महामारी के कारण कई मिनी बजट पेश हुए और इस बजट को भी उसी श्रेणी में गिना जाना चाहिए।

हेल्थ केयर सेक्टर में बड़ी राहतों की घोषणा संभव

मोदी सरकार के 8वें बजट में हेल्थ केयर सेक्टर को लेकर भारी उम्मीदें हैं। 2020 के बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए 69,000 करोड़ आवंटित किए थे।माना जा रहा है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार बजट में  उपायों की घोषणा करेगी।एसोचैम और प्राइमस पार्टनर्स के सर्वे में शामिल करीब 40 फीसदी लोगों का मानना है कि बजट आवंटन में सबसे बड़ा हिस्‍सा हेल्‍थकेयर सेक्‍टर को मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!