पंजाब

विदेशों में रहते सिख अपने बच्चों को गतका सीखने के लिए प्रोत्साहित करें – फूल राज सिंह

मोहाली 13 दिसंबर –
दशमेश गुरमति विद्यालय टारनेट, मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया के गतका खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय गतका कोच व नेशनल गतका एसोसिएशन ऑफ इंडिया के कोचिंग निदेशालय के निदेशक डा. शुभकरण सिंह की देखरेख में गुरुद्वारा दशमेश दरबार, टार्नेट, मेलबर्न में सिख शास्त्र विद्या और गतका खेल का भव्य प्रदर्शन किया। इस अवसर पर गतका काउंसिल ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया के सदस्य भी उपस्थित थे।
नेशनल गतका एसोसिएशन के अंतर्राष्ट्रीय मामलों के निदेशालय के चेयरमैन और पंजाब के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता व राज्य पुरस्कार विजेता फूल राज सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि गतका खेल सिखों की विरासत है और हर देश में रहने वाले सिखों को अपने बच्चों को गतका सीखने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मार्शल आर्ट गतके को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित कर लोकप्रिय बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड गतका फेडरेशन के अध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल और महासचिव डॉ. दीप सिंह के नेतृत्व में गतका को दुनिया भर में मान्यता प्राप्त खेल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
मोहाली नगर निगम के पूर्व पार्षद फूल राज सिंह ने कहा कि आस्ट्रेलिया में गतका खेल को बढ़ावा देने के लिए सभी राज्यों में गतका एसोसिएशन बनाई जाएंगी।
इस अवसर पर गतका काउंसिल ऑफ ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष हरजीत सिंह, सचिव प्रीतम सिंह, उपाध्यक्ष अमृतपाल सिंह, कोषाध्यक्ष गुरशरण सिंह, कोषाध्यक्ष मनप्रीत सिंह और जगजीत सिंह, मीडिया प्रवक्ता डा. भूपिंदरपाल सिंह मिरी पीरी, हरनाम सिंह और अमनजोत सिंह, सलाहकार, हरमन दीप सिंह और राजा गुरबीर सिंह सिंह भी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!