कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस भवन से अमर जवान स्मारक तक शहीद किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए किया पैदल मार्च
शहादत देने वाले 57 किसानों की याद में रखे दीए
– केंद्र सरकार की अंतरात्मा को जगाना उदेश्य – सुनील जाखड़
चंडीगढ़ 5 जनवरी
किसान आंदोलन के दौरान अपनी जान कुर्बान करने वाले 57 किसानों की हूक केंद्र सरकार के बहरे कानों तक पहुंचता करने के लिए आज पंजाब कांग्रेस के पदाधिकारियों ने पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ के नेतृत्व में कांग्रेस भवन से अमर जवान स्मारक चंडीगढ़ तक पैदल मार्च कर के वहां 57 बुझे हुए दीए रखे ।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण ही इन परिवारों के 57 लोग इस दुनिया से चले गए हैं। उन्होंने कहा कि अमर जवान स्मारक देश के लिए कुर्बानी देने वाले जवानों का स्मार्क है पर किसान आंदोलन में उन जवानों के अभिभावकों ने कुर्बानी दी है व यह कुर्बानी देश के बड़े हितों की रक्षा के लिए है। उन्होंने कहा कि जाए स्मार्क जिन जवानों की याद में बनाया गया है उन्होंने तो दुश्मन से लड़ते हुए अपनी जान न्योछावर की थी पर जिन 57 किसानों की शहादत हुई है उनकी जान तो केंद्र सरकार की गलत नीतियों ने ली है, इसीलिए शहीद किसानों की याद में स्मारक पर दीए रखे गए हैं ताकि केंद्र सरकार को उसकी गलती का एहसास करवाया जा सके ।
जाखड़ ने आशा प्रकट की के केंद्र सरकार संघर्ष कर रहे किसानों की बात सुने व आज उनके द्वारा शहीद स्मारक पर रखे ये दीए केंद्र सरकार की अंतरात्मा को जगायेंगे। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार बिना देरी अपने काले कानून वापस ले ।
जब उनसे किसानों की सरकार से बातचीत के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बातचीत की सफलता तभी संभव है अगर सरकार साफ नियत से आगे आए। उन्होंने कहा कि सरकार की नियत में खोट है वजानबूझकर मामले को लटका रही है और शायद सरकार समझती है कि किसान थक कर वापस लौट जाएंगे ।उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को यह समझ लेना चाहिए कि पंजाबी कभी भी मोर्चे से खाली हाथ नहीं लौटते इसलिए सरकार अपनी जिद्द छोडे व अपने लोगों की बात सुनकर तुरंत काले कानून वापस ले।