हिमाचल प्रदेश

नशा आरोपी का मामला जल्द से जल्द ईडी को दिया जाए – चैतन्य शर्मा

ग्रामीण क्षेत्रो के मंदिरों का भी हो सौन्दर्यकरण |

वेब पोर्टल पर भी विधायक का सकारात्मक रुख |
गगरेट (ऊना )प्रदेश विधानसभा सत्र मे विधायक चैतन्य शर्मा ने राज्यपाल अभिभाषण धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए क्षेत्र के कई मामलो को उठाया जिसमें सबसे प्रमुख गगरेट का नशा तस्करी का बड़ा मामला जो कि नशीली दवा मामलें में फिलहाल जेल में है | उसका उल्लेख करते हुए कहा कि ये मात्र एक नशे का मामला नही बल्कि नशा आरोपी नें राजस्व विभाग मे भी बड़ा घोटाला किया है |इस मामलें को जल्द से जल्द प्रदेश सरकार ईडी को सौंपने की तैयारी करे । विधायक चैतन्य शर्मा ने ग्रामीण क्षेत्रो में मंदिरों के सौन्दर्यकरण का मामला भी प्रदेश सरकार के समक्ष रखते हुए कहा कि प्रदेश सरकार चिन्तपूर्णी की तर्ज पर गगरेट के शिवबाड़ी और भद्रकाली मन्दिर का भी सौन्दर्यकरण करवाए । विधायक चैतन्य शर्मा ने डिजिटल मीडिया विशेषकर वेब पोर्टल पर ठोस नीति बनाने की अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं की जानकारी हर व्यक्ति तक नही पहुंच पाती और आजकल डिजिटल मीडिया इसका सबसे मजबूत साधन है । इसके द्वारा हम हर व्यक्ति तक सरकार की हर योजनाओं को तीव्र गति से पहुंचा सकते है इसलिए डिजिटल मीडिया के लिए ठोस नीति बनाया जाना अत्यंत आवश्यक है । विधायक चैतन्य शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अधिकतर विभागों के निचले स्तर के अधिकारियों के पास मूलभूत सुविधाएं तक नही है प्रदेश सरकार योजनाए और नीतियां बना देती है लेकिन उनको अमलीजामा प्रशासनिक अधिकारी ही पहना सकते है लेकिन जब तक उनके पास संसाधन नही होंगे ,कार्यक्रम करने के लिए फंड नही होंगे वो भी सरकार की योजनाए और नीतियां निष्फल हो जाएगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!