पंजाब
हाईकोर्ट के जस्टिस अरुण कुमार त्यागी ने वकीलों से कहा, उन्हें अदालत में माय लार्ड या योर लॉर्डशिप न कहा जाए
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के जस्टिस अरुण कुमार त्यागी ने वकीलों से आग्रह किया है कि वकील उन्हें अदालत में माय लार्ड या योर लॉर्डशिप के शब्द से सम्बोधित करने से बचें। उसकी जगह उन्हें सर कहा जा सकता है। जस्टिस त्यागी ने अपनी कोज लिस्ट जिसमे उनके द्वारा रोज सुने जाने वाले केसों की जानकारी दी होती है, उसी के ऊपर यह लिख दिया है कि हाईकोर्ट बार के सदस्य उन्हें माय लार्ड या योर लॉर्डशिप न कहा करें। काबिलेगौर है कि वकील अदालतों में केसों की सुनवाई के समय जजों को माय लार्ड या योर लॉर्डशिप शब्द से ही सम्बोधित करते हैं। 2014 में एक केस की सुनवाई के समय सुप्रीम कोर्ट भी वकीलों को कह चूका है कि जजों को माय लार्ड या यूअर लॉर्डशिप कहना जरुरी नहीं है, जजों को सम्मान देने के लिए उन्हें सर भी कहा जा सकता है। बार काउन्सिल ऑफ़ इंडिया ऐसा ही कह चूका है।