रिलायंस जियो की याचिका पर पंजाब और हरियाणा के मुख्य सचिव सहित केंद्र सरकार को हाई कोर्ट का नोटिस
इंडस्टी संपत्ति को हो रहे नुकसान को लेकर रिलायंस जियो पहुंची है हाईकोर्ट
किसान आंदोलन के दौरान रिलायंस जियो के टावर में की गई तोड़फोड़ और रिटेल आउटलेट्स के बंद किए जाने के मामले को लेकर रिलायंस इंडस्टी लिमिटेड ने रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड के जरिए हाईकोर्ट में जो याचिका दायर की है उस याचिका पर हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार सहित पंजाब और हरियाणा को 8 फरवरी के लिए नोटिस जारी कर जवाब मांग लिया है। रिलायंस ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि उनके बारे में किसानों में भ्रम फैलाकर उनके प्रतिद्वंदी उनकी संपत्ति और कारोबार को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिसके कारण उनके हजारों कर्मियों की आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। जबकि वह अभी तक कॉपोरेट और कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के क्षेत्र में आए ही नहीं हैं और उनकी निकट भविष्य में आने की कोई योजना भी नहीं है। रिलायंस इंडस्टी का कहना है कि वेह देश के अन्नदाता का सम्मान करते हैं और उनके बेहतर भविष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं।