सिंघु बॉर्डर पर अब किसानों के साथ हाईकोर्ट के वकील भरेंगे हुंकार

बुधवार को हाईकोर्ट से डेढ़ सौ वकील दो बसों में जाएंगे सिंघु बॉर्डर, कंबल, गद्दे और राशन भी ले जाएंगे साथ
सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को अब बार कौंसिल ऑफ़ पंजाब एंड हरियाणा का भी साथ मिल गया है। भारत बंद के किसानों के आह्वान पर बार कौंसिल ने उनका साथ दिया और पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के साथ पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की सभी जिला और सब-डिवीजन अदालतों में कामकाज ठप्प रखा।
इसके बाद अब पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के वकील बुधवार को सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों का साथ देने बुधवार को वहां जा रहे हैं। बार कौंसिल ऑफ़ पंजाब एंड हरियाणा के चेयरमैन करनजीत सिंह ने बताया वह बुधवार को हाईकोर्ट के करीब डेढ़ सौ वकीलों को साथ लेकर दो बसों में सिंघु बॉर्डर जाएंगे और वहां धरने पर बैठे किसानों के लिए 1000 कंबल, 500 गद्दे और राशन भी ट्रकों में भर कर अपने साथ साथ ले कर जाएंगे।