पंजाब
सी.एम. कैप्टन अमरिंदर सिंह और पूर्व सी.एम. प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ दर्ज पुराने केस और उनके स्टेटस की हाईकोर्ट ने मांगी जानकारी
इन केसों में हाईकोर्ट के आदेशों की कॉपी भी की तलब, पूर्व डी.जी.पी. सैनी की याचिका पर हाईकोर्ट ने मांगी है यह जानकारी
पंजाब के पूर्व डी.जी.पी. सुमेध सिंह सैनी की याचिका पर हाईकोर्ट ने पंजाब के सी.एम. कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ लुधियाना सिटी सेंटर केस और पूर्व सी.एम. प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में जो एफ.आई.आर. दर्ज की गई थी, उन केसों का क्या स्टेटस है और उन केसों में हाईकोर्ट ने क्या आदेश दिए थे। इनकी कॉपी हाईकोर्ट ने 6 अप्रैल को पेश किए जाने के आदेश दे दिए हैं।
हाईकोर्ट ने कहा कि सैनी की इस याचिका पर उचित फैसला किए जाने से पहले इन केसों को देखने की जरुरत है। दरअसल सैनी ने हाईकोर्ट में दाखिल याचिका में आरोप लगाया है कि उनके खिलाफ दर्ज किए गए मामले राजनैतिक रंजिश के तहत दर्ज किए गए हैं, मौजूदा सरकार उन्हें इन मामलों में फंसाना चाहती है। इसलिए उनके खिलाफ दर्ज इन मामलों की सी.बी.आई. या अन्य किसी इंडिपेंडेंट जांच एजेंसी से जांच करवाई जाए और उनके खिलाफ किसी भी कैसे में कोई भी कार्रवाई किए जाने से पहले उनके 7 दिन का नोटिस दिया जाए। हाईकोर्ट इस मामले में सैनी को पहले ही राहत दे चुकी है और उनके खिलाफ कोई भी कार्रवाई करने से पहले नोटिस दिए जाने के आदेश दिए जा चुके हैं।
अब हाईकोर्ट ने सैनी के इन आरोपों पर मौजूदा सी.एम. सहित अन्य के खिलाफ लुधियाना सिटी सेंटर और पूर्व सी.एम. के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में दर्ज एफ.आई.आर., इन केसों का स्टेटस और इन केसों में हाईकोर्ट के आदेशों की कॉपी पंजाब सरकार से मांग ली है। इसके साथ ही उन सभी केसों की जानकारी भी मांग ली है जिनमे सैनी की इन्वॉल्वमेंट बताई गई है।