गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बुलेट प्रूफ गाड़ी में लाया जाएगा चंडीगढ़, की जाएगी वीडियोग्राफी
भरतपुर जेल से लाया जाना है चंडीगढ़ और हरियाणा, अगर हुई कोई कोताही तो नपेंगे अधिकारी
भरतपुर जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को आखिरकार चंडीगढ़ और हरियाणा लाया जा सकेगा, जहां उसके खिलाफ दर्ज मामलों में अब पुलिस उससे पूछताछ कर पाएगी। हाईकोर्ट ने इसके आदेश दे दिए हैं। हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ पुलिस को आदेश दिए हैं कि वह लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ प्रोडकशन वारंट लेकर उसे इलाका मजिस्ट्रेर्ट के सामने पेश कर उसका रिमांड ले सकते हैं।
लॉरेंस बिश्नोई को पूरी सुरक्षा में चंडीगढ़ लाया जाएगा और यह सब चंडीगढ़ पुलिस के डी.आई.जी. ओमवीर बिश्नोई की निगरानी में किया जाएगा और उसे बुलेट प्रूफ गाड़ी में ट्रेंड कमांडो की सुरक्षा में लाया जाएगा। लॉरेंस बिश्नोई की मांग थी की उसे हथकड़ी लगा कर लाया जाए तो हाईकोर्ट ने उसकी यह मांग मान ली है और उसे हथकड़ी लगा कर ही लाए जाने के आदेश दे दिए हैं। चंडीगढ़ के बाद हरियाणा पुलिस लॉरेंस बिश्नोई के प्रोडकशन वारेंट ले कर उसके खिलाफ हरियाणा में दर्ज मामलों की पूछताछ के लिए ले जा सकती है। हाईकोर्ट ने साफ आदेश दिए हैं कि अगर उसे चंडीगढ़ लेट समय सुरक्षा में कोई कोताही हुई तो इसके जिम्मेदार अधिकारीयों के खिलाफ करवाई की जा सकती है।