मोहाली कारपोरेशन चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार गुरमीत सिंह श्यामपुर ने वार्ड नंबर 34 से नॉमिनेशन भरा
मोहाली कारपोरेशन चुनाव के संबंध में आज शिरोमणि अकाली दल की ओर से घोषित किए गए उम्मीदवार गुरमीत सिंह श्यामपुर वार्ड नंबर 34 से चुनाव लड़ने के लिए अपने नॉमिनेशन पेपर दाखिल करवाने के लिये बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ गुरमीत सिंह श्यामपुर पहुंचे, गुरमीत ने बताया कि वार्ड नंबर 34 में अनेकों समस्याएं हैं जिनका समाधान कांग्रेस सरकार द्वारा नहीं किया गया । वार्ड में स्ट्रीट लाइट की कमी होने के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।श्यामपुर ने बताया कि वार्ड की पार्क एक लावारिस की भांति उजड़ी हुई दिखाई देती है ।
रखरखाव के लिए कोई भी पुख्ता प्रबंध नहीं किए गए। सीवरेज की समस्या गंभीर रूप धारण कर चुकी है ,हर दिन सीवरेज ब्लॉक होने के कारण लोगों को गंदगी का सामना करना पड़ता है। उन पर आर्थिक बोझ भी पड़ता है। गुरमीत सिंह श्यामपुर ने बताया कि हम सबसे पहले मूलभूत समस्याओं का समाधान निकालेंगे । उन्होंने वार्ड नंबर 34 के सभी वोटरों को अपील की कि अब कांग्रेस की बातों में ना आएं और सभी मतदाता अकाली दल को अपना वोट डालें जिससे वार्ड में समस्याएं दूर कर विकास किया जा सके । गुरमीत श्यामपुर ने बताया ने बताया वह वार्ड के विकास के लिए काम करेंगे।