पंजाब
पूर्व कोंग्रेसी विधायक मदनलाल जलालपुरा ने अब हाई कोर्ट से मांगी अग्रिम जमानत, स्टेटस रिपोर्ट तलब

पटियाला के 5 गांवों की पंचायती जमीन घोटाले में फंसे पूर्व कोंग्रेसी विधायक मदनलाल जलालपुर ने अब हाई कोर्ट से इस मामले में अग्रिम जमानत दिये जाने की मांग है। हाईकोर्ट ने जलालपुर की याचिका पर
हाई कोर्ट ने याचिका पर इस मामले मे की जा रही जांच की स्टेटस रिपोर्ट अगली सुनवाई पर हाईकोर्ट में पेश करने के आदेश दे दिए हैं।
जलालपुर ने अपनी याचिका में कहा है कि इस मामले में दर्ज एफआईआर में उनका नाम नही था, लेकिन बाद में अन्य आरोपियों के बयानों के आधार पर उन्हें फंसाया जा रहा है। इस मामले में चालान भी पेश किया जा चुका है, ऐसे में अब उन्हें जमानत दी जाए।