चंडीगढ़, 12 सितंबर: संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार सुबह एलआईसी की बिल्डिंग से नीचे गिरकर असिस्टैंट एक्जीक्यूटिव इंजीयिनर की मौत हो गई। मृतक की पहचान सैक्टर-15 निवासी राजेश सिंह (50) के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजेश सिंह सैक्टर-17 स्थित एलआईसी में बतौर असिस्टैंट एक्जीक्यूटिव इंजीयिनर के पद पर कार्यरत थे। वह पहले भी यहीं पर काम कर चुके हैं और बीच में उनकी ट्रांसफर दिल्ली हो गई थी, लेकिन बाद में उनकी ट्रांसफर दोबारा से सैक्टर-17 के एलआईसी ऑफिस में कर दी गई। वह सैक्टर-15 में एलआईसी कालोनी में ही रहते थे। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे एलआईसी बिल्डिंग की बालकॉनी से पीछे की तरफ किसी के गिरने की आवाज आई। शोर-शराबे के बाद आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। जिसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद नीलम चौकी पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने उन्हें तुरंत पीजीआई में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह भी बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के ऊपर से गिरने से राजेश की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं पुलिस का कहना है कि राजेश बीमारी से ग्रस्त थे। उनके परिजनों ने पुलिस को दिए बयानों में कहा कि उन्हें कई बार धूप में चक्कर भी आ जाता था। अभी तक यह भी साफ नहीं हुआ कि वह दूसरी मंजिल या फिर तीसरी मंजिल से नीचे गिरे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि राजेश ऊपर से नीचे कैसे गिरे। बुधवार को पुलिस पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपेगी। फिलहाल पुलिस की तफ्तीश जारी है।