पंजाब
कैप्टन की चुनौती का सिद्धू ने दिया जवाब, कहा, पंजाब की चेतना को भड़काने के सभी यत्न असफल होंगे
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आजकल पंजाब कांग्रेस से बागी चल रहे नवजोत सिद्धू को पटियाला से विधान सभा चुनाव लड़ने की जो चुनौती दी है, उस पर नवजोत सिद्धू ने अपने अंदाज में ट्वीटर के जरिए जवाब देते हुए कह दिया है कि पंजाब की चेतना को भड़काने के सभी यत्न असफल होंगे। सिद्धू ने आगे कहा है कि पंजाब मेरी रूह है और पंजाब की रूह श्री गुरु ग्रन्थ साहिब है…. हमारी लड़ाई इंसाफ और दोषियों को दंड दिलवाने की है… इस लड़ाई में किसी विधान सभा सीट के बारे में विचार करना कोई अहमियत नहीं रखता।
इस ट्वीट से चाहे सिद्धू ने कैप्टन को जवाब तो दे दिया है लेकिन यह उजागर नहीं किया कि उन्होंने कैप्टन की चुनौती को स्वीकार किया है या नहीं!