पंजाब
पंजाबी फिल्म मसंद पर रोक लगाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल, सुनवाई 9 तक स्थगित
पंजाबी फिल्म मसंद पर रोक लगाए जाने और इस फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा दिए गए सर्टिफिकेट को रद्द करने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर दी गई है, जिस पर हाईकोर्ट ने फ़िलहाल बिना कोई निर्देश जारी किये सुनवाई 9 नवंबर तक स्थगित का दी गई है।
यह याचिका बाबा रंजीत सिंह फूला ने दाखिल की है याचिका में उन्होंने बताया है कि उन्होंने इस फिल्म का ट्रेलर देखा तो पता चला की इस फिल्म में बाबा अजित सिंह फूला जिनकी 28 अगस्त 2008 को अमृतसर की जेल में हत्या कर दी गई थी, उसका वर्णन किया है। इस फिल्म में याचिकाकर्ता को नेगेटिव किरदार में दिखाया गया है और साथ ही इस फिल्म में निहगों के पहनावे और रिवाजों को सही तरह से प्रदर्शित नहीं किया गया है। इसके अलावा इस फिल्म पर उन्होंने और भी कई आपत्तियां जताते हुए इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है।