कांग्रेस कार्यकर्ता देश के अंदर आजादी व लोकतंत्र की रक्षा के लिए एक बार फिर संगठित हों_सुनील जाखड़

=कॉन्ग्रेस पार्टी का 136वां स्थापना दिवस मनाया
चंडीगढ 28 दिसंबर
पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कांग्रेस पार्टी के 136 वें स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस भवन में करवाए कार्यक्रम के दौरान पार्टी के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को देश में लोकतंत्र व लोगों की आजादी की रक्षा के लिए एक बार फिर से लामबंद होने का अहवान किया है ।

इस अवसर पर संबोधन में सुनील जाखड़ ने कहा कि आज एक विशेष दिन है जिससे हमें प्रेरणा लेकर आज के काले अंग्रेजों की सोच के खिलाफ लड़ाई आरंभ करनी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 1885 जैसे हालात पुण : बना दिए हैं । उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तानाशाही कर रही है और इसी तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस का लड़ाई का लंबा इतिहास रहा है । उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने धर्म के नाम पर लड़ाई करवाई थी और आज फिर वही बटवारा करने वाली ताकतें देश में प्रफुल्लित हो रही है जो नफरत के बीज बो रही हैं। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हम उस कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं जिस पार्टी ने देश निर्माण में अहम भूमिका निभाई है।
जाखड़ ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लोकतंत्र की हत्या करके देश की आजादी में लोकतंत्र की स्थापना के लिए कुर्बानी करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान कर रही है । उन्होंने कहा कि यह सरकार तो कह रही है कि देश में आजादी ज्यादा हो गई है। उन्होंने कहा कि जिन को लोकतंत्र पसंद नहीं हो रहा है वह सब को गुलाम करने की नीतियां बनाकर देश में लागू कर रहे हैं ।
किसानों के संघर्ष का जिक्र करते हुए श्री जाखड़ ने कहा कि आज किसान देश को गुलामी से बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं । उन्होंने कहा कि किसान की यह लड़ाई ऐतिहासिक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि पहले भी कांग्रेस पार्टी ने आपसी भाईचारे व धर्मनिरपेक्षता का माहौल पैदा किया था और अब फिर संघर्ष का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी देश में अहम भूमिका निभाएगी ताकि आजादी की रक्षा की जा सके। उन्होंने कहा कि जिन्होंने आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं दिया वही लोग आज सत्ता में आ गए हैं व इन्हें आम लोगों की आजादी पसंद नहीं है।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बरिन्द्र सिंह ढिल्लों,कैप्टन संदीप संधू आदि उपस्थित थे।