सेलिब्रिटीस कुछ भी कहने से पहले ध्यान रखें, कहीं उनकी बात का अन्य अर्थ न निकाल लिया जाए: हाईकोर्ट

युवराज सिंह को राहत देते हुए हाईकोर्ट ने की टिपण्णी
एस.सी./एस.टी. एक्ट की धाराओं के तहत फंसे क्रिकेटर युवराज सिंह द्वारा अपने खिलाफ दर्ज इस एफ.आई.आर. को रद्द किए जाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका पर हाईकोर्ट ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को खासतौर पर सेलिब्रिटीस को कुछ भी कहने से पहले इस बात का बहुत ध्यान रखना चाहिए कि कहीं उनके द्वारा कही गई बात का अन्य अर्थ न निकाल लिया जाए।
हालांकि हाईकोर्ट ने युवराज सिंह को इस मामले में अंतरिम राहत देते हुए उनके खिलाफ दर्ज एफ.आई.आर. पर अगली सुनवाई तक किसी भी किस्म की कार्रवाई किए जाने पर रोक लगा दी है, लेकिन इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सेलिब्रिटीस को यह नसीहत भी दे दी है। वहीँ युवराज सिंह ने अपनी याचिका में कहा है कि जिस चैट को लेकर पूरा विवाद खड़ा किया गया है, वह बेहद ही मजाकिया तरीके से की गई थी और वह बाद में इसके लिए माफ़ी भी मांग चुके हैं। युवराज ने शिकायतकर्ता पर आरोप लगाया है कि यह शिकायत उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए ही की गई है।