बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना को जीवन ज्योत कौर ने किसान बुजुर्ग महिला के खिलाफ की अपमानजनक टिप्पणी के संबंध में नोटिस भेजा
बीजेपी के नेताओं के खिलाफ मानहानि केस में ‘आप’ पीडि़त किसानों की मदद कर रही है-राघव चड्ढ़ा
….बीजेपी लगातार किसान आंदोलन को बदनाम और बर्बाद करने की साजिश रच रही है
…..बीजेपी किसानों को बदनाम कर रही है, उन्हें गालियां दे रही है, लेकिन आप पूरे तन-मन के साथ किसानों के साथ खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी
…किसानों ने बॉलीवुड अभिनेत्री और कई बीजेपी के विधायक, सांसद और मंत्रियों को नोटिस भेजा है
9 जनवरी, चंडीगढ़
आम आदमी पार्टी उन सभी किसानों को कानूनी सहायता प्रदान कर रही है, जो बीजेपी के नेताओं द्वारा उनपर किए गए अपमानजनक टिप्पनी के खिलाफ कोर्ट का रुख कर रहे हैं। आप के वरिष्ठ नेता और पंजाब मे पार्टी के सह-प्रभारी राघव चड्ढ़ा ने चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता में कहा कि कुछ किसानों ने न्याय पाने के लिए निर्णय किया कि वे बीजेपी के नेताओं के खिलाफ उनपर किए गए अपमानजनक और अभद्र टिप्पणी के लिए कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री रावसाहब दानवे, सांसद रवि किशन, मनोज तिवारी, रमेश विधुरी और वॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को नोटिस भेजा है।
मीडिया को संबोधित करते हुए चड्ढ़ा ने कहा, किसान मां धरती के सच्चे पुत्र होते हैं और आम आदमी पार्टी दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हुए धरती मां की असल संतान ‘अन्नदाताओं’ के सच्चे सेवादार के रुप में उनकी सेवा कर रही है। आंदोलन कर रहे किसान महीनों भर से मोदी सरकार से उनकी समस्याओं को सुनने का अनुरोध कर रही है लेकिन सरकार उनकी बातों को सुनने के बदले उन्हें बदनाम करने की साजिशें रच रही हैं और बीजेपी के नेता किसानों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहै हैं। उन्होंने कहा कि आज अगर हम सबके घर में अन्न पहुंच रहा है, हमारी थाली में रोटी है और हमारे पेट भर रहे हैं, तो ये उन किसानों के ही संघर्ष और तपस्या का परिणाम है। अगर कोई किसानों को गाली देता है, तो वो किसानों को नहीं भारत माता को गाली दे रहा है।
चड्ढ़ा ने आगे कहा, बीजेपी के नेता बार-बार किसानों को देशविरोधी, खलिस्तानी, गुंडे, पाकिस्तान और चीन समर्थक बता रहे हैं, लेकिन आप ही बताइए, क्या हमारे देश के किसान आतंकवादी और पाकिस्तान समर्थक हैं? मैं बीजेपी को कहना चाहता हूँ, हमारे किसान आतंकवादी नहीं, अन्नदाता हैं, सहनशील और संघर्षशील हैं। उन्होंने कहा, बीजेपी वालों ने किसानों को बदनाम करने के लिए उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणी की और गाली दी। अब किसान न्याय पाने के लिए कोर्ट के पास जा रहे हैं। हमें पूरा भरोसा है कि जीत हमारे किसान भाईयों की ही होगी।
चड्ढा ने कहा, यह बहुत दुर्भाग्य की बात है कि जो अन्नदाता दिन-रात मेहनत करके पूरे देश का पेट भरते हैं, आज पिछले डेढ़ महीने से इस भीषण सर्दी में दिल्ली बॉर्डर पर अपने महिलाओं और बच्चों के साथ अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। लेकिन ये बेदर्द मोदी सरकार किसानों की एक बात मानने को तैयार नहीं हैं।
उन्होंने कहा, यह साबित हो चुका है कि पूरी बीजेपी और मोदी सरकार रणनीति के तहत किसान आंदोलन को बर्बाद करने और किसानों को बदनाम करने की साजिश रच रही है। लेकिन किसान आंदोलन को बदनाम करने की बीजेपी की साजिश कभी कामयाब नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कि आप हर मोर्चे पर किसानों के साथ खड़ी है और उनके खिलाफ घटिया एवं अभद्र बयान देने वाले बीजेपी नेताओं को सजा दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई में हम हर तरीके से पीडि़त किसानों का साथ देंगे।
चड्ढ़ा ने कहा कि बीजेपी के 20 से ज्यादा नेता, केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, सांसद मनोज तिवारी, हरयाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, बीजेपी के महासचिव राम माधव और अन्य बड़े नताओं ने संसदीय मर्यादा का उल्लंघन करते हुए किसानों के खिलाफ अपमानजनक
और अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि पिछले महीने कुछ बीजेपी नेताओं नोटिस भेजने के बाद अब पीडि़त किसानों ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत, एवं बीजेपी के सांसद और मंत्रियों को कानूनी नोटिस भेजा गया है।
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना को जीवन ज्योत कौर ने किसान बुजुर्ग महिला के खिलाफ की अपमानजनक टिप्पणी के संबंध में नोटिस भेजा है। कंगना ने अपने ट्वीट में उनकी तस्वीर का इस्तेमाल कर लिखा था कि ऐसी महिलायें 100-200 रुपये लेकर धरने पर बैठने जाती है। वहीं मनोज तिवारी ने किसान आंदोलन को शाहीन बाग धरने से तुलना करते हुए किसानों को टुकड़े-टुकड़े गैंग कहा था। उनके बयान पर आपत्ति जताते हुए मांसा जिले के किसान सुखविंदर पाल सुखी ने नोटिस भेजा है और तिवारी पर मानहानि का मुकदमा दायर किया है। पटियाला जिले के एक और किसान गुरिंदर सिंह ने सांसद रवि किशन को नोटिस भेजा है। रवि किशन ने 17 दिसम्बर को कहा था कि किसान आंदोलन को पाकिस्तान, कनाडा और चीन फंडिंग कर रहा है। सांसद रमेश विधुरी को सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसानों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए एक किसान नरेंन्द्र सिंह शेरगिल ने नोटिस भेजा है और पटियाला के एक किसान चेतन सिंह ने पटियाला कोर्ट से केन्द्रीय मंत्री रावसाहब दानवे को 9 दिस्मबर को उनके द्वारा किसानो के खिलाफ किए गए अपमानजनक टिप्पणी के लिए नोटिस भेजा है। दानवे ने कहा था कि किसान आंदोलन चाईना और पाकिस्तान द्वारा समर्थित है।