पंजाब

प्लास्टिक कचरे के संग्रहण एवं पुनः चक्रण के लिए की गई जागरूकता बैठक

प्लास्टिक कचरे के संग्रहण एवं पुनः चक्रण के लिए की गई जागरूकता बैठक

 

चंडीगढ़, 04 फरवरी 2021 पंजाब के रूपनगर शहर में पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (पीपीसीबी), पंजाब प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट सोसाइटी (पीपीडब्लूएमएस) और भारतीय प्रदूषण नियंत्रण संघ (आईपीसीए) द्वारा बसंत नगर के नंगल चौक में आज प्लास्टिक कचरे के संग्रहण एवं पुनः चक्रण के लिए जागरूकता बैठक की गई। इससे पहले यह जागरूकता बैठक पंजाब के पटियाला,अमृतसर,भटिंडा आदि शहरों में भी हो चुकी है।

जागरूकता बैठक में रैगपैकर्स यानी कचरा बीनने वाले, कबाड़ी उठाने वाले बंधु और अन्य कई लोग शामिल हुए

और उन्हें अपने शहर में फैले मल्टी लेयर्ड प्लास्टिक(बहुस्तरीय प्लास्टिक या एमएलपी) को एकत्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया और उसके पुनः चक्रण (रीसाइक्लिंग) के महत्त्व के बारे में शिक्षित किया गया।

 

साथ ही यह भी बताया गया कि मल्टी लेयर्ड प्लास्टिक्स जैसे कि आलू वेफर पैकेट, चॉकलेट रैपर, रेडी टू ईट फूड और फार्मा प्रोडक्ट्स गैर बायोडिग्रेडेबल अपशिष्ट होने की वजह से वातावरण में प्राकृतिक जीवों की मदद से आसानी से सड़ते नहीं हैं, जिसके कारण हमारे शहरों और समुद्रों में कूड़े का अंबार लग जाता है। एमएलपी खाद्य और फार्मा उत्पादों की पैकेजिंग के लिए सबसे सस्ता और सबसे व्यवहार्य विकल्प बना हुआ है, इसीलिए निकट अवधि में इसे पूरी तरह से प्रतिस्थापित करना असंभव है।

 

अशोक सिंगला, प्रोजेक्ट मैनेजर आईपीसीए और अमनदीप सिंह, कार्यपालक आईपीसीए ने जागरूकता बैठक का सफलतापूर्वक संचालन किया। अशोक सिंगला, प्रोजेक्ट मैनेजर आईपीसीए ने कहा, बैठक करने का उद्देश्य शहरवासियों को जागरूक करना है कि मल्टीलेयर प्लास्टिक व अन्य तरह का कचरा आपके शहर या देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए सिर दर्द बने हुए हैं। दिल्ली स्थित एनजीओ भारतीय प्रदूषण नियंत्रण संघ (आईपीसीए) की मदद से ऐसे कचरे को एकत्र किया जाएगा और उसके बाद संग्रहित कचरे को सुरक्षित पुनः चक्रण के लिए सही स्थलों तक पहुंचाने की व्यवस्था की जाएगी।

 

प्लास्टिक कचरे के पुनः चक्रण के बाद उसका इस्तेमाल रोड इत्यादि कई चीजें बनाने में किया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!