पेंट कमीज पहनकर अमृतपाल मोटर साईकल पर भागा, फोटो आई सामने

भगोड़े अमृतपाल को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है कि वह पेंट शर्ट में अपने तीन साथियो के साथ मोटर साईकल पर भागने में कामयाब हो गया है । अमृतपाल की मोटर साईकल पर भागने की फोटो सी सी टी वी में कैद हो गई है जबकि अमृतपाल को भगाने में मदद करने वाले उसके 4 साथियो को पुलिस ने ब्रीजा गाड़ी के साथ काबू कर लिया है और गाड़ी में से 315 बोर की राइफल भी बरामद हुई है ।
पंजाब पुलिस के आई जी सुखचैन सिंह गिल ने अमृतपाल को लेकर बड़ा खुलासा किया है कि अमृतपाल ने नगल अम्बीआ के गुरद्वारा साहिब में जाकर कपडे बदले और वह पेंट शर्त डाल कर अपने तीन साथियो के साथ मोटर साईकल पर भाग गया है और अपनी तलवार भी वह पर छोड़ गया है । यह खुलासा पुलिस की और से गिरफ्तार किये गए अमृतपाल के 4 साथियो ने किया है । इन 4 लोगो ने अमृतपाल को भगाने में मदद की थी , इनके पास से ब्रीजा गाड़ी भी पकड़ी गयी । पुलिस ने अमृतपाल के करीबी मनप्रीत सिंह मन्ना , गुरदीप सिंह दीपा ,हरप्रीत सिंह हैप्पी , गुरभेज सिंह तेजा को गिरफ्तार किया है उनकी गाड़ी में से 315 बोर की राइफल मिली है जो के मनप्रीत सिंह मन्ना की है । इन्होने जाँच दौरान बताया है कि अमृतपाल ने भागने के बाद गुरुद्वारा नगल अंबिया में जाकर कपडे बदले और वह पेंट शर्त डाल कर अपने तीन साथियो के साथ मोटर साईकल पर फरार हो गया है ।