पंजाब
अडानी विल्मर ने पंजाब के अपने दो गोदामों के बाहर बैठे प्रदर्शनकारियों को हटाने की हाईकोर्ट से की मांग
बताया, प्रदर्शनकारियों ने किए हुए बंद, इन गोदामों में रखे खाद्य पदार्थों को अब मज़बूरी में करना पड़ेगा नष्ट
कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब में अडानी विल्मर के फिरोजपुर के गोदाम और पटियाला के डिपो के बाहर बैठे किसानों के कारण इन दोनों गोदामों के बाहर सामान नहीं लाया जा रहा है और ऐसे में अब इन गोदामों में रखे हुए खाद्य पदार्थों को नस्ट करने पर वह मजबूर हैं और इससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ है।
अडानी विल्मर ने अब इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है और उनके गोदामों के बाहर बैठे प्रदर्शनकारियों को हटाने की मांग की है। जिस पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर दिया है और अगली सुनवाई पर इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने के भी आदेश दे दिए हैं।