पंजाब

आप विधायकों की खरीद का मामला : पंजाब स्टेट क्राइम पुलिस स्टेशन मोहाली में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

एफ.आई.आर. में नहीं किसी भाजपा नेता का नाम, न ही किसी का नंबर

 

डिप्टी स्पीकर व विधायक जयकिशन रोड़ी की शिकायत पर एफ.आई.आर. दर्ज

पंजाब स्टेट क्राइम पुलिस स्टेशन एस.ए.एस. नगर में हुआ मामला दर्ज

  • चंडीगढ़, 20 सितंबर : पंजाब में आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीदो-फरोख्त को लेकर मामला काफी गर्माया हुआ है । आम आदमी पार्टी भाजपा पर रोक लगा रही थी ।उसकी ओर से सरकार तोड़ने के लिए विधायकों को लालच दिया जा रहा है , जबकि इस मामले में उसने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।आप विधायकों ने अपनी स्टेटमेंट में कहा था कि कुछ लोग फोन कर दावा कर रहे हैं कि वह भाजपा के मेंबर हैं और विधायकों को लालच दे रहे हैं। दर्ज मामले में किसी भी भाजपा नेता का नाम नहीं है ना ही कोई फोन नंबर दिया गया है।  भगवंत मान सरकार ने शक्ति प्रदर्शन करने के लिए 22 सितंबर को विधानसभा का एक दिन का विशेष सत्र भी बुलाया है। वहीं इस मामले में वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने भाजपा पर आरोप लगाया था कि भाजपा ऑप्रेशन लोट्स चलाकर आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है। जिसके बाद उन्होंने पंजाब के डी.जी.पी. गौरव यादव को शिकायत देकर इस मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई थी।

आम आदमी पार्टी के विधायकों की खरीदो-फरोख्त मामले को आम आदमी पार्टी ने ऑप्रेशन लोट्स का नाम दिया है और पंजाब विधानसभा के डिप्टी स्पीकर व गढ़शंकर से विधायक जयकिशन रोड़ी की शिकायत पर पंजाब स्टेट क्राइम पुलिस स्टेशन एस.ए.एस. नगर में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भ्रष्टाचार रोकू एक्ट 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया है। दर्ज एफ.आई.आर. में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी के विधायकों की ओर से डी.जी.पी. को शिकायत दी गई थी और इस मामले में मामला दर्ज करने के लिए कहा गया था।

दर्ज एफ.आई.आर. में कहा गया है कि आप के विधायकों ने शिकायत की है कि पिछले एक हफ्ते से अलग-अलग नंबरों से उन्हें कॉल आ रही है, जिनकी ओर से दावा किया जा रहा है कि वह भारतीय जनता पार्टी के मैंबर हैं, जिन्होंने कॉल की है। उनकी ओर से 25 करोड़ रुपए व मंत्री पद का ऑफर किया गया है। इसके अलावा उनकी ओर से उनकी पार्टी के सीनियर नेताओं से मीटिंग करवाने की भी बात की गई है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए इस मामले में मामला दर्ज कर इस मामले की गहनता से जांच की जाए।

एफ.आई.आर. में कहा गया है कि 14 सितंबर 2022 को गढ़शंकर के विधायक जयकिशन रोड़ी, रूपिंदर हैप्पी विधायक बस्सीपठाना, शीतल अंगुराल विधायक जालंधर वैस्ट, रमन अरोड़ा विधायक जालंधर केन्द्री, प्रिंसिपल बुद्धराम विधायक बुढ़लाडा, कुलजीत रंधावा विधायक डेराबस्सी, मनजीत सिंह बिलासपुर विधायक निहाल सिंह वाला, दिनेश चड्ढा विधायक रूपनगर, मास्टर जगजीत सिंह विधायक भुच्चो मंडी को कॉल की गई हैं, जिनके द्वारा शिकायत दी गई है। उनकी शिकायत पर सीनियर लॉ अफसर ब्यूरो ऑफ इनवैस्टीगेशन, पंजाब की ओर से कानूनी राय दी गई कि मैंने शिकायत के सभी पक्षों का विश्लेषण किया और मेरा ऑपिनियन है कि भ्रष्टाचार रोकू एक्ट 1988 व सैक्शन 171बी, 120बी और इंडियन पैनल कोड के तहत अपराध बनता है और पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हो सकता है। जिसके तहत भ्रष्टाचार रोकू एक्ट व अन्य धाराओं के तहत थाना स्टेट क्राइम एस.ए.एस. नगर ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और इस मामले की अब जांच भ्रष्टाचार रोकू एक्ट के तहत डीएसपी रैंक के 2 अधिकारियों द्वारा की जाएगी।

बता दें कि आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि भाजपा की ओर से आम आदमी पार्टी के विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है। जिस तरह गोवा में भाजपा ने खेल किया है, वैसा खेल भाजपा पंजाब में करना चाहती है, लेकिन उनका ऑप्रेशन लोट्स दिल्ली की तरह पंजाब में फेल हो गया है। अब पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जांच के बाद ही सामने आएगा कि इसमें कौन आरोपी हैं। लेकिन एफ.आई.आर. में जिस नंबर से विधायकों को कॉल आई है, उनका कोई जिक्र नहीं किया गया है कि किस नंबर से कॉल आई और किसने की। इसलिए पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!