आम आदमी पार्टी ने आंदोलनकारी किसानों के लिए शुरू की मुफ्त में वाईफाई की सुविधा
..‘आप’ देश के अन्नदाताओं की सेवा में लगातार डटी रहेगी- राघव चड्ढा
..किसानों की सेवा करना हमारा पहला फर्ज- गगन अनमोल मान
चंडीगढ़, 29 दिसंबर () :
काले कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे आंदोलनकारी किसानों को आ रही इन्टरनेट की समस्या का समाधान करने के लिए अब आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली के बॉर्डर पर वाईफाई की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिससे संघर्ष के विरुद्ध प्रचार करने वालों को मुंह तोड़ जवाब दे सकें। यह ऐलान आज पार्टी मुख्यालय में की गई प्रेस कान्फ्रैंस के दौरान ‘आप’ पंजाब के सह-इंचार्ज राघव चड्ढा और यूथ विंग पंजाब की सह-प्रधान गगन अनमोल ने किया।
राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार की ओर से देश के अन्नदाता को आंदोलन के दौरान सुविधाएं देने के लिए एक सेवादार के तौर पर काम कर रही है। अब राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से फैसला किया गया है कि आंदोलन स्थान पर वाईफाई हॉटस्पॉट लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अपने घरों से सैंकड़े कोसों दूर बैठे किसानों को अपने परिवार के साथ बात करने में मुश्किल आ रही थी, इसको मुख्य रखते हुए पार्टी ने यह फैसला किया है। उन्होंने कहा कि किसानों की ओर से जहां भी ध्यान में लाया जायेगा कि कहां यह मुश्किल है वहीं हॉटस्पॉट लगवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि फि़लहाल इसकी शुरुआत सिंघू बॉर्डर पर ही की जाएगी, जैसे-जैसे किसानों द्वारा मांग की जाएगी उसके मुताबिक़ हर बॉर्डर पर भी वाईफाई का प्रबंध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान अब आंदोलन में शामिल हो कर भी अपने परिवार के साथ वीडियो काल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा और मोदी सरकार के मंत्रियों की ओर से किसान आंदोलन के खिलाफ प्रचार किया जा रहा है। इस के साथ किसान सोशल मीडिया के द्वारा भाजपा के द्वारा किया जा रहा गलत प्रचार का जवाब भी दे सकेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आंदोलन कितना लंबा चलेगा यह सरकार के हाथ में है यदि सरकार किसानों की मांगों को स्वीकार कर लेती है तो सिर्फ कुछ मिनटों में ही किसानों का संघर्ष खत्म हो जाएगा।
गगन अनमोल मान ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली की केजरीवाल सरकार द्वारा किसानों के लिए दी जा रही सुविधा का हवाला देते हुए कहा कि ‘आप’ अन्नदाता के प्रति अपने फर्जों को निभा रही है। उन्होंने कहा कि आंदोलन वाले स्थान पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कई बार एक सेवादार के तौर पर गए हैं, जबकि विधायक और वॉलंटियर सेवादार बनकर लगातार सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी देश के अन्नदाता के लिए एक ‘सेवादार’ के तौर पर काम कर रही है, यदि दूसरी किसान विरोधी पार्टियां भाजपा, अकाली और कांग्रेसियों को यह राजनीति लगती है तो ऐसी सेवा वाली राजनीति हम हमेशा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि ‘आप’ कांग्रेस और बादल दल का पर्दाफाश करती आ रही है कि कैसे वह मोदी सरकार के सामने अपने हितों की पूर्ति के लिए किसानों के विरुद्ध लाए गए काले कानूनों का समर्थन करते आए है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सांसद से लेकर हर फ्रंट पर किसानों के हक में आवाज़ बुलंद करेगी।