पंजाब
दिल्ली की जेलों में पाए गए 70 ‘लापता’ व्यक्ति: Punjab CM
चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में गणतंत्र दिवस की हिंसा के बाद से राज्य के कुल 89 लोग लापता हैं। इनमें से 70 दिल्ली की जेलों में पाए गए, 14 अन्य स्थानों पर पाए गए और पांच अब भी लापता हैं। मुख्यमंत्री ने यह बात चंडीगढ़ में सर्वदलीय बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सूचना के अनुसार पंजाब से पांच व्यक्ति अभी भी लापता हैं। उन्होंने कहा कि उनका पता लगाने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने नागरिकों को इस संबंध में शिकायत करने के लिए हेल्पलाइन नंबर ‘112’ की घोषणा की थी। अमरिंदर सिंह ने कहा कि एडवोकेट जनरल अतुल नंदा की 70 सदस्यीय वकीलों की टीम, मुफ्त कानूनी सहायता के साथ किसानों की मदद करने के लिए जेल में बंद लोगों के पास पहुंच रही थी और उन पर केस दर्ज कर रही थी।