अमृतपाल सिंह को भगाने वाले 4 लोग गिरफ्तार ,बताया कैसे भागा अमृतपाल अपने तीन साथियो के साथ
भगोड़े अमृतपाल को लेकर पंजाब पुलिस ने अमृतपाल की फोटो की जारी

अमृतपाल पेंट शर्त पहन कर अपने तीन साथियो के साथ मोटर साईकल पर भाग निकला
कपडे बदल कर मोटर साईकल पर अपने तीन साथियो के भाग निकला अमृतपाल
अमृतपाल को भगाने वालो 4 लोग गिरफ्तार , असला भी बरामद
भगोड़े अमृतपाल को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है कि वह पेंट शर्ट में अपने तीन साथियो के साथ मोटर साईकल पर भागने में कामयाब हो गया है । जबकि अमृतपाल को भगाने में मदद करने वाले उसके 4 साथियो को पुलिस ने ब्रीजा गाड़ी के साथ काबू कर लिया है और गाड़ी में से 315 बोर की राइफल भी बरामद हुई है ।
पंजाब पुलिस के आई जी सुखचैन सिंह गिल ने अमृतपाल को लेकर बड़ा खुलासा किया है कि अमृतपाल ने नगल अम्बीआ के गुरद्वारा साहिब में जाकर कपडे बदले और वह पेंट शर्त डाल कर अपने तीन साथियो के साथ मोटर साईकल पर भाग गया है और अपनी तलवार भी वह पर छोड़ गया है । यह खुलासा पुलिस की और से गिरफ्तार किये गए अमृतपाल के 4 साथियो ने किया है । इन 4 लोगो ने अमृतपाल को भगाने में मदद की थी , इनके पास से ब्रीजा गाड़ी भी पकड़ी गयी । पुलिस ने अमृतपाल के करीबी मनप्रीत सिंह मन्ना , गुरदीप सिंह दीपा ,हरप्रीत सिंह हैप्पी , गुरभेज सिंह तेजा को गिरफ्तार किया है उनकी गाड़ी में से 315 बोर की राइफल मिली है जो के मनप्रीत सिंह मन्ना की है । इन्होने जाँच दौरान बताया है कि अमृतपाल ने भागने के बाद गुरुद्वारा नगल अंबिया में जाकर कपडे बदले और वह पेंट शर्त डाल कर अपने तीन साथियो के साथ मोटर साईकल पर फरार हो गया है । आई जी सुखचैन गिल ने बताया के अमृतपाल अभी तक पकड़ा नहीं गया है पुलिस की और से उसकी फोटो जारी की जा रही है । अमृतपाल अभी भी पंजाब पुलिस की ग्रिफ्त से बाहर है ।
अमृतपाल अभी भी पुलिस की ग्रिफ्त से फरार है पंजाब पुलिस के आई जी सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि अमृतपाल अभी पकड़ा नहीं गया है । उन्होंने कहा के अभी तक अमृतपाल के 154 साथी गिरफ्तार किये जा चुके है उन्हों ने कहा के 18 मार्च को अमृतपाल के खिलाफ कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिए है उस पास NSA 18 मार्च को ही लगा दिया गया है वही
अमृतपाल के चाचा हरजीत सिंह के खिलाफ पंजाब पुलिस ने एक और मामला दर्ज कर लिया है अमृतपाल के खिलाफ एक सरपंच ने आरोप लगाया है कि पिस्तौल की नोक पर उनके परिवार को बंदी बना कर रखा गया