राष्ट्रीय

Budget: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का ऐलान

वित्त मंत्री ने कहा कि भारत माला प्रोजेक्ट के तहत 13 हजार किमी से अधिक की सड़कें अवार्ड की गई हैं. 3800 किमी का निर्माण अबतक हो चुका है. मार्च 2022 तक 8500 किमी सड़कों के लिए अवार्ड हो जाएंगे.

वित्त मंत्री ने तमिलनाडु में 3500 किमी कॉरिडोर का प्रस्ताव पेश किया है. केरल में 65000 करोड़ के निवेश से 1100 किमी हाइवे, पश्चित बंगाल में 95,000 करोड़ की लागत से 675 किमी हाइवे और असम में अगले तीन साल में 1300 किमी हाइवे निर्माण किया जाएगा.

 

पीएलआई के अलावा मेगा इन्वेस्टमेंट टेक्सटाइल पार्क स्कीम लॉन्च होगी. इससे जॉब के मौके बनेंगे. 3 साल में 7 टेक्सटाइल पार्क बनाए जाएंगे: FM

वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य बजट 94 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2.38 लाख करोड़ रुपये करने का एलान किया है.

 

वित्त मंत्री ने एलान किया कि सरकार एक डेवलपमेंट फाइनेंस इंस्टीट्यूट की स्थापना के लिए बिल लाएगी. इसे 20,000 करोड़ से शुरू किया जाएगा.

 अर्बन स्वच्छ भारत मिशन के लिए 141678 करोड़ रुपये अगले 5 साल में खर्च करेगी: FM

वित्त मंत्री निर्मला सीातारमण पेश कर रही हैं देश का आम बजट

काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे कांग्रेस सांसद

किसानों की आय दोगुनी करने पर फोकस

 आत्मनिर्भर भारत पैकेज में कुल 27.1 लाख करोड़ रुपये की मदद दी गई

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वैक्सीनेशन के लिए 35,000 करोड़ रुपये का एलान किया

वित्त मंत्री ने आटो सेक्टर के लिए वॉलेंटरी स्क्रैपिंग पॉलिसी का एलान किया है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्बन जल जीवन के लिए सरकार ने 2.87 लाख करोड़ का एलान किया.

वित्त मंत्री ने 17 नए हेल्थ इमरजेंसी सेंटर खोलने का एलान किया.

वित्त मंत्री ने 64,180 करोड़ रुपये हेल्थ स्कीम का एलान किया. सभी राज्यों का हेल्थ डेटा बेस तैयार करेंगे. आरएंडी और इनोवेशन पर फोकस है.

कोरोना काल में सरकार ने आत्मनिर्भर पैकेज जीडीपी का 13 फीसदी दिया. अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए हमें आत्मनिर्भर भारत पर फोकस करना होगा. कोरोना की 2 वैक्सीन अीाी देश में मौजूदा है.: FM

वित्त मंत्री ने स्वास्थ्य बजट 94 हजार करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2.38 लाख करोड़ रुपये करने का एलान किया है.

  1. स्वास्थ्य और कल्याण2. भौतिक और वित्तीय पूंजी, और अवसंरचना3. आकांक्षी भारत के लिए समावेशी विकास 4. मानव पूंजी में नवजीवन का संचार करना। 5. नवप्रवर्तन और अनुसंधान एवं विकास 6. न्यूनतम सरकार और अधिकतम शासन।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!