राष्ट्रीय
नही रहे भजन सम्राट नरेंद्र चंचल: अस्पताल में ली अंतिम सांस

भजन सम्राट नरेंद्र चंचल का निधन हो गया है। वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे। जिस की वजह से उन का अस्पताल में इलाज चल रहा था। आज अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली है। उन के निधन की ख़बर जानकर हर कोई शोक में है।