राष्ट्रीय
पीएम मोदी को भाई मानने वाली पाकिस्तानी ऐक्टिविस्ट करीमा बलोच का मिला शव

पाकिस्तान की बलोच ऐक्टिविस्ट करीमा बलोच का शव कनाडा के टोरंटो में पाया गया। आशंका है कि उनकी हत्या करवा दी गई। वह पाकिस्तान की नजरोें में खटकती रहती थी
पाकिस्तान के अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठाने वाली ऐक्टिविस्ट करीमा बलोच का कनाडा के टोरंटो में शव पाया गया है। वह कनाडा में निर्वासन में रह रही थीं। करीमा पीएम मोदी को भाई की तरह मानती थीं।
हालांकि उनकी मौत के बारे में अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है। वह पिछले तीन दिन से लापता थीं। कनाडा में शरण लेने वाली करीमा बलोच को 2016 में दुनिया की सबसे प्रभावशाली 100 महिलाओँ में शामिल किया गया था। वह ऐसी महिला थीं जिन्होंने पाकिस्तान के अत्याचार की दास्तां संयुक्त राष्ट्र में भी बयां की थी।