किसानों के समर्थन में उतरीं Mia Khalifa, कहा-
किसान बिल के विरोध में किसानों का आंदोलन करीब 70 दिनों से जारी है. इस आंदोलन के समर्थन में अब विदेशी कलाकार भी उतर आए हैं. कल सिंगर रिहाना ने इसका सपोर्ट किया और उसके बादग्रेटा थनबर्ग जैसी कई हस्तियों ने इसके समर्थन में ट्वीट किया. अब पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा ने भी इस आंदोलन को अपना समर्थन दिया है.
मिया खलीफा ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वो किसानों के साथ हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा- ये मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है? इन लोगों ने नई दिल्ली में इंटरनेट कनेक्शन काट दिया है?
सोशल मीडिया पर कई लोग ऐसे सितारों को पेड एक्टर्स भी कह रहे हैं. ऐसे लोगों को जवाब देते हुए मिया खलीफा ने लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि अवॉर्ड सीजन में ऐसे एक्टर्स की अनदेखी नहीं की जाएगी. इसके साथ उन्होंने लिखा, ”मैं किसानों के साथ खड़ी हूं.”
आपको बता दें कि विदेश के कई बड़े सितारे इस आंदोलन के समर्थन में उतर चुके हैं. इस वजह से सोशल मीडिया पर काफी गहमागहमी है. आज विदेश मंत्रालय की इस वजह से नसीहत भी जारी करनी पड़ी है. विदेश मंत्रालय ने का कहना है कि इन प्रदर्शनों को लेकर कुछ ताकतें अपना एजेंडा चला रही हैं. इन मुद्दों पर कोई भी राय रखने से पहले बेहतर होगा कि वो पूरी जानकारी हासिल करें. विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया पर बिना जानकारी के कमेंट को गैर जिम्मेदाराना करार दिया है.