राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ऋषिकेश, उत्तराखंड में आयोजित विशाल जनसभा में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

 

उत्तराखंड के ऋषिकेश में देवभूमि के सेवक को आशीर्वाद देने आए परिवारजनों के जोश और जुनून से साफ है कि भाजपा सभी सीटों पर जीत की हैट्रिक लगाने जा रही है।

आज देश में ऐसी सरकार है जिसने बीते 10 साल में भारत को पहले के मुकाबले कई गुना ज्यादा मजबूत बना दिया है। आज भारत में मोदी की मज़बूत सरकार है, इसलिए आतंकवादियों को घर में घुसकर मारा जाता है और भारत का तिरंगा युद्धक्षेत्र में भी सुरक्षा की गारंटी बनता है।

ये भाजपा की मजबूत सरकार ही है जिसने 7 दशक बाद जम्मू कश्मीर से आर्टिकल-370 खत्म करने का साहस किया, तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाया, महिलाओं को लोकसभा और विधानसभा में आरक्षण दिया और सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण दिया।
*****************
कांग्रेस के समय में जवानों के पास बुलेटप्रूफ जैकेट तक की कमी थी। दुश्मन की गोली से बचाने के पुख्ता इंतजाम नहीं थे। ये भाजपा है जिसने भारत में बनी बुलेट प्रूफ जैकेट अपने सैनिकों को दी, उनके जीवन की रक्षा की।
*****************
आज आधुनिक राइफल से लेकर लड़ाकू विमान और विमान वाहक पोत तक देश में ही बन रहे हैं। अगर कांग्रेस सत्ता में होती तो वन रैंक, वन पेंशन कभी लागू नहीं होता, मगर मोदी सरकार ने इस गारंटी को भी पूर्ण करके दिखाया।
*****************
कांग्रेस की कमजोर सरकार सीमाओं तक आधुननिक आधारभूत संरचना नहीं पहुंचा पाई लेकिन आज भाजपा सरकार के तहत देश की सीमांत इलाकों तक आधुनिक सड़क और सुरंगें बन रही हैं।
*****************
जब कांग्रेस की सरकार थी, तो गरीब का, नौजवान का पैसा, बिचौलिए खा जाते थे। भाजपा सरकार, लोगों के हक का पैसा सीधे उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर रही है। मैं कहता हूँ कि भ्रष्टाचार हटाओ, लेकिन वो कह रहें हैं कि भ्रष्टाचारी बचाओ।
*****************
कांग्रेस के नेताओं के लिए तो पहले दिल्ली का शाही परिवार और फिर अपना परिवार ही सबकुछ है लेकिन मोदी के लिए तो आप सभी, मेरा भारत ही मेरा परिवार है।
*****************

प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  न आज गुरुवार को ऋषिकेश, उत्तराखंड में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और कहा कि जनता-जनार्दन ने लगातार तीसरी बार भारी बहुमत से भाजपा-नीत एनडीए सरकार बनाने का मन पहले ही बना लिया है। कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी, पूर्व मुख्यमंत्री  रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व मुख्यमंत्री  विजय बहुगुणा, गढ़वाल से भाजपा प्रत्याशी  अनिल बलूनी, हरिद्वार से भाजपा प्रत्याशी  त्रिवेंद्र सिंह रावत और टिहरी गढ़वाल से  माला राज्य लक्ष्मी शाह सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।  प्रधानमंत्री  ने उत्तराखंड की जनता से तीनों प्रत्याशियों श्री अनिल बलूनी, त्रिवेंद्र सिंह रावत और श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने की अपील की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में देवताओं का आवाहन करने की परंपरा है, और आज मुझे भी हुड़का बजाकर यह सौभाग्य प्राप्त हुआ। देश के दक्षिणी छोर से लेकर हिमालय की गोद उत्तराखंड तक, फिर एक बार मोदी सरकार के नारे की गूंज सुनाई दे रही है। देश में यह नारा इसलिए गूंज रहा है, क्योंकि जनता ने पूर्ण बहुमत की स्थिर सरकार के 10 वर्षों के कार्यों को देखा है। आज केंद्र में एक ऐसी सरकार है, जिसने भारत को पहले के मुकाबले कई गुना मजबूत किया है। जब-जब भारत में कमजोर और अस्थिर सरकार रही, दुश्मनों ने इसका फायदा उठाया और देश में आतंकवाद ने अपने पैर पसारे। लेकिन आज देश में मोदी सरकार है, जो आतंकवादियों को घर में घुसकर मारती है। भारत की स्थिर और मजबूत सरकार के कारण युद्ध क्षेत्र में भी देश का तिरंगा, सुरक्षा की गारंटी बन जाता है। केंद्र की भाजपा सरकार ने ही 7 दशक बाद, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 को समाप्त करने का, 3 तलाक के विरुद्ध कानून बनाने का साहस किया। भाजपा सरकार ने देश की नारिशक्ति को लोकसभा और विधानसभा में आरक्षण और सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण देने का काम किया।

मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में होती तो वन रैंक, वन पेंशन कभी लागू नहीं होता, मगर मोदी सरकार ने इस गारंटी को भी पूर्ण करके दिखाया। कांग्रेस ने कहा था कि वह पूर्व सैनिकों को वन रैंक, वन पेंशन लागू करके के 500 करोड़ रुपए देंगे। मोदी सरकार ने वन रैंक, वन पेंशन के माध्यम से 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा पूर्व सैनिकों के खाते में भेजे और उत्तराखंड के सैनिक परिवारों को साधे तीन हजार करोड़ रुपए से ज्यादा भेजे गए हैं। कांग्रेस के शासनकाल में सैनिकों के पास दुश्मनों की गोली से अपनी जान बचाने के लिए बुलेट प्रूफ जैकेट तक नहीं थे, लेकिन भाजपा सरकार ने भारत में बनी बुलेट प्रूफ जैकेट सैनिकों को मुहैया करवाकर उनकी रक्षा करने का काम किया है। आज आधुनिक राइफल से लेकर लड़ाकू विमान और विमान वाहक पोत तक भारत में बन रहे हैं। कांग्रेस की कमजोर सरकार सीमाओं तक आधुननिक आधारभूत संरचना नहीं पहुंचा पाई लेकिन आज भाजपा सरकार के तहत देश की सीमांत इलाकों तक आधुनिक सड़क और सुरंग बन रही हैं।

प्रधानमंत्री  ने दोहराया कि यह दशक उत्तराखंड का दशक है। लंबे समय से लोग अन्य राज्यों और देशों से योग के लिए ऋषिकेश आते रहे हैं। पर्यटन के क्षेत्र में चाहे राफ्टिंग, कैम्पिंग या फिर आध्यात्म की बात को ऋषिकेश सबसे अग्रणी रहा है। भाजपा सरकार उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देकर रोजगार के नए अवसर तैयार कर रही है। पर्यटकों के सफर को सुगम और आसान बनाने के लिए भाजपा सरकार कठिन प्रयास कर रही है, इसलिए देवभूमि में सड़क मार्ग, रेल मार्ग और हवाई मार्ग की लगातार सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं।

मोदी ने बताया कि ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर तेजी से काम चल रहा है। दिल्ली से देहरादून की दूरी भी सिमट रही है। उत्तराखंड के सीमावर्ती गांवों को कांग्रेस अंतिम गांव कहती थी लेकिन भाजपा उन्हें देश का पहला गांव मानकर क्षेत्र का विकास कर रही है। मानसखंड के तीर्थस्थानों जैसे आदि कैलाश और ओमपर्वत के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है। यमुनोत्री, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में रोपवे बनने से अब तीर्थयात्री सुविधाजनक दर्शन कर सकेंगे। चारधाम परियोजना के तहत केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री को लगभग 900 किलोमीटर लंबे राजमार्ग से जोड़ा जा रहा है। इन सभी प्रयासों से श्रद्धालुओं को उत्तराखंड पहुंचने में काफी आसानी हो जाएगी। आज इसलिए ऐसा संभव हो पाया है क्योंकि भाजपा की नियत सही है और जब नीयत सही होती है तो नतीजे भी सही होते हैं।

प्रधानमंत्री  ने बताया कि पिछले साल करीब पिछले वर्ष करीब 20 लाख यात्री केदारनाथ के दर्शन करने के लिए पहुंचे थे और अगर चारधाम यात्रा की बात करें तो पिछले वर्ष 55 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने उत्तराखंड की यात्रा की है। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी ने बताया कि पिछले वर्ष उन्होंने मानसखंड में आदिकैलाश और ओमपर्वत की यात्रा की थी जिसके माध्यम से लोगों को हिमालय में स्थित अलौकिक जगहों को देखने का मौका मिला। पर्यटन का यह विस्तार सिर्फ एक क्षेत्र का विकास नहीं है बल्कि इससे रोजगार के ज्यादा के ज्यादा अवसर बढ़ रहे हैं। उत्तराखंड में हो रहे इस विकास से अब पलायन की खबरें अब जैसे बीते दिन की बात हो गई है। अब उत्तराखंड से स्टार्टअप की खबरें सुनने को मिलती हैं। उत्तराखंड में युवाओं ने 1000 से अधिक स्टार्टअप पंजीकृत किए हैं और इसमे भी करीब 500 स्टार्टअप का उत्तरांड मे देश की बेटियाँ नेतृत्व कर रही हैं। मुद्रा योजना के माध्यम से लाखों नौजवानों को बिना गारंटी के ऋण मिला है। कांग्रेस के शासनकाल में गरीब का पैसा बिचौलियों की भेंट चढ़ जाता था लेकिन भाजपा सरकार में लोगों को उनका पैसा सीधे उनके खाते में पहुंचाया जा रहा है।

मोदी ने इंडी गठबंधन पर प्रहार करते हुए कहा कि मैं कहता हूँ कि भ्रष्टाचार हटाओ, लेकिन वो कह रहें हैं कि भ्रष्टाचारी बचाओ। देश के लोगों के लिए भ्रष्टाचार घातक है और इसका समाप्त होना अनिवार्य है। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जब तक देशवासियों का समर्थन और आशीर्वाद भाजपा के साथ है, मोदी सभी कठिनाइयों के बाद भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते रहेंगे। कांग्रेस नेताओं की प्राथमिकता व परंपरा सबसे पहले दिल्ली के शाही परिवार लिए होती है लेकिन मेरे लिए तो देश की 130 करोड़ जनता ही मेरा परिवार है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन का महत्वपूर्ण कालखंड देवभूमि उत्तराखंड में बिताया है। पूर्व के समय में गढ़वाल से लेकर कुमाऊँ तक महिलाओं की दैनिक दिनचर्या लकड़ी, पानी और पशुओं के चारे को जुटाने में ही खप जाती थी। मोदी सरकार ने महिलाओं की समस्याओं को समझते हुए घर-घर गैस सिलिन्डर पहुंचाए। 2019 तक उत्तराखंड के 10 परिवारों में से 1 के पास ही पानी का कनेक्शन उपलब्ध था। भाजपा सरकार में यह स्थिति बदल गई है, आज उत्तराखंड में 10 में से 9 परिवारों के घर में नल से जल की सुविधा उपलब्ध है। मोदी सरकार ने आगामी 5 वर्षों के लिए नि:शुल्क राशन और आयुष्मान भारत योजना को भी सुनिश्चित किया है। उत्तराखंड को एम्स की सौगात मिली है। ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पताल और आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए जा रहे हैं। उत्तराखंड की भाजपा सरकार मेहनत के साथ अभूत शानदार कार्य कर रही है।

मोदी ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस विकास और विरासत दोनों की विरोधी है। कांग्रेस ने प्रभु श्री राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए थे। कांग्रेस ने राम मंदिर का विरोध किया और राम मंदिर निर्माण में कानूनी तरीकों सहित हर प्रकार के रोड़े अटकाए। रामभक्तों और मंदिर निर्माणकर्ताओं ने कांग्रेस की सभी भूलों को क्षमा कर, उनके पास रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा का निमंत्रण भेजा, लेकिन कांग्रेस ने इस भव्य आयोजन का भी बहिष्कार किया। कांग्रेस ने प्रण लेकर सार्वजनिक रूप से घोषणा की है कि वह हिंदू धर्म के शक्ति का विनाश करेंगे। कांग्रेस शक्ति स्वरूपा माँ धारी देवी, माँ चंद्रबद्री, माँ ज्वालपा देवी की शक्ति को खत्म करना चाहती है। उतराखंड की आस्था को तबाह करने की साजिश में, कांग्रेस की यह बातें आग में घी डालने का काम कर रही हैं। कांग्रेस कहती है कि माँ गंगा हरिद्वार के हर की पौड़ी में नहीं, बल्कि एक नहर के किनारे बसी है। कांग्रेस अब माँ गंगा के अस्तित्व पर भी सवाल उठा रही है। अब उत्तराखंड के लोग इनको सबक सिखाएंगे।

प्रधानमंत्री  ने कहा कि उत्तराखंड की पहचान ब्रह्मकमल से जुड़ी हुई है। यह धरती ब्रह्मकमल की धरती है और इसबार भी यहां पूरी शान से पंचकमल खिलेंगे। विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए उत्तराखंड में पंचकमल खिलाने की जरूरत है क्योंकि विकसित भारत के लिए विकसित उत्तराखंड भाजपा सरकार की प्राथमिकता है और इसके लिए मोदी का पल-पल जनता के नाम है।  प्रधानमंत्री  ने जनता को गारंटी दी कि 2047 के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 24×7 काम कर रहे हैं। अंत में  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने जनता से टिहरी गढ़वाल से श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह, गढ़वाल से  अनिल बलूनी और हरिद्वार से  त्रिवेंद्र सिंह रावत को विजयी बनाने की अपील की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!