आज देश में चलेगी बिना ड्राइवर के पहली बार ट्रेन, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
देश में आज पहली बार बिना ड्राइवर की मेट्रो चलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे।सोमवार सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन पर इस ट्रेन को शुरू किया जाएगा। ये ट्रेन जनकपुरी वेस्ट स्टेशन से बोटेनिकल गार्डेन के बीच चलेगी। इसके अलावा पीएम मोदी दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्रा के लिए नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) भी 28 दिसंबर को जारी करेंगे। देश की पहली ड्राइवरलेस ट्रेन का सफर 37 किलोमीटर का होगा. यह ट्रेन दिल्ली मेट्रो का हिस्सा होगी. ड्राइवरलेस ट्रेन पूरी तरह से ऑटोमैटिक होगी और मानवीय गलतियों की आशंकाओं को खत्म कर देगी.देश की पहली ड्राइवरलेस ट्रेन दिल्ली मेट्रो के मजेंटा लाइन और पिंक लाइन पर चलाई जानी हैं. पहले चरण में ड्राइवरलेस ट्रेन मजेंटा लाइन पर जनकपुरी पश्चिम से नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के बीच दौड़ेगी. उसके बाद साल 2021 में पिंक लाइन में 57 किलोमीटर तक ड्राइवरलेस मेट्रो चलाने की योजना है, जो मजलिस पार्क से शिव विहार तक की दूरी तय करेगी.दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन पर बिना ड्राइवर वाली ट्रेन की शुरुआत से डीएमआरसी विश्व के उन सात मेट्रो नेटवर्क में शामिल हो जाएगी जहां बिना ड्राइवर ट्रेन चलाई जा रही है। बिना ड्राइवर वाली ट्रेनें पूर्णतया स्वचालित होंगी जिनमें न्यूनतम मानवीय हस्तक्षेप की आवश्यकता होगी।