मतदाता जागरण अभियान की समीक्षा बैठक समपन्न

मतदाता जागरण अभियान की समीक्षा बैठक चिंतपूर्णी विकास समिति अंब के स्थानीय कार्यालय प्रताप नगर में हुई, इस बैठक की अध्यक्षता मतदाता जागरण अभियान के संयोजक श्री दलीप ठाकुर ने की जिसमें चिंतपूर्णी विकास समिति के मुख्य संस्थापक एवं संरक्षक प्रोफेसर केसी सूद जी विशेष रूप से उपस्थित रहे l इस बैठक में चिंतपूर्णी विकास समिति द्वारा चलाए गए मतदाता जागरण अभियान की समीक्षा की गई और इस अभियान को आगे भी जारी रखने पर सहमति जताई गयी गौरतलब है की यह अभियान 25 जनवरी 2021 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्य दिवस के दिन से शुरू किया गया था और यह अभियान 16 फरवरी तक चलेगा l इस अभियान के अंतर्गत चिंतपूर्णी विकास समिति के कार्यकर्ताओं ने नगर के सभी वार्डों में घर-घर जाकर संदेश दिया और लोगों के नए वोट बनवाये गए और मार्च में अंब नगर में होने वाले पहले नगर पंचायत चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया l कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं से अपील की है कि हर मतदाता जागरूक बने जिम्मेवार बने ताकि शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके l इस अभियान को चलाने के लिए सभी 9 वार्डों में संयोजक नियुक्त किए गए हैं, इस अभियान की जानकारी देते हुए चिंतपूर्णी विकास समिति के संरक्षक एवं मुख्य संस्थापक प्रोफेसर के सी सूद ने जानकारी देते हुए बतया कि यह अभियान पूर्णतया सफल रहा और अम्ब नगर के मतदाताओं को नया वोट बनवाने और वोट डालने के महत्व को बताया गया l इस अभियान का समापन 16 फरवरी को किया जाएगा सभी से आग्रह है अपना नया वोट 16 फरवरी तक जरूर बनवा ले ।
इस बैठक में विशेष रूप से चिंतपूर्णी विकास समिति के पदाधिकारियों में संस्थापक अश्विनी कुमार धीमान ,सचिव मनोज कोशिक ,अध्यक्ष शादी लाल ,वरिष्ठ उपाध्य्क्ष वीरेंदर शर्मा, उपाध्य्क्ष सुमन, रितेश पलीयाल कैशियर ,नीरज नाथ , प्रशांत शर्मा तथा सभी वार्डों के संयोजकों जिसमें कुलदीप सिंह ,अंजलि सूद ,उपदेश कुमार ,विनोद बंसल ,विजय कुमारी ,मेला राम ,इंदु धीमान तथा एच पी शर्मा आदि ने भाग लिया।