क्षेत्रीयहिमाचल प्रदेश
घंगरेट पंचायत के प्रधान वीरेंद्र कुमार ने हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर से की शिष्टाचार भेंट
घंगरेट पंचायत के प्रधान वीरेंद्र कुमार ने हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर से शिष्टाचार भेंट की ओर अपनी पंचायत की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया । प्रधान ने गोरालधार कांगड़ा क्षेत्र से अपने गांव घंग्रेट्ट आने वाले दो रास्तों को पक्का करने व सत्संग घर में एक हैंडपंप लगवाने का अनुरोध किया। मंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द काम करवाने का प्रयास करेंगे क्योंकि हमने कभी घंगरेट को कांगड़ा से अलग नहीं समझा व सुधार कार्यों के लिए सदैव उनके साथ हैं।