हिमाचल प्रदेश

ऊना : सरकारी गाड़ी में वोट मांगने पर गरमाई राजनीति, देखें वीडियो

जिला परिषद भंजाल वार्ड का मामला

गगरेट(ऊना)- विधानसभा गगरेट के भंजाल वार्ड में एक युवक द्वारा ज़िला परिषद चुनाव के प्रचार के लिए गाड़ीयो पर सरकारी स्टिकर लगाने से विवाद हो गया है । जानकारी के अनुसार चुनाव प्रचार में दो गाड़ीया लेकर युवक प्रचार कर रहा है । जिसमे एक गाड़ी पर गोरमेंट ऑफ इंडिया और दूसरी पर गवर्मेंट ऑफ उत्तराखंड के स्टिकर लगे हुए है ।

https://youtu.be/GWVY-92Ivz8

चुनाव प्रचार का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है । युवक लोगों के घर जाकर अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहा है और बकायदा स्टिकर लगी हुई गाड़ी में बैठकर जा रहा है । इस मुद्दे को लेकर विधानसभा गगरेट की राजनीति में उफान आ गया है क्योंकि युवक आजाद चुनाव लड़ने की बात कर रहा है और किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई सम्बंध होने का इंकार भी कर रहा है । इस पूरे मामले पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने भी ज़िला प्रशासन को इसकी शिकायत की है ।

शिकायत आई है मामले की जांच की जाएगी , कौन सी गाड़ी है और कौन प्रयोग कर रहा है ।सृष्टि पांडे , डी एस पी अम्ब

आप अपनी जानकारी अपडेट कीजिए ,तीन दिन पहले ही सभी स्टिकर उतार दिए गए है । मेरे प्रचार में कोई सरकारी गाड़ी नही है ।चैतन्य शर्मा , उम्मीदवार भंजाल वार्ड

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!