पंजाब

*BIG BREAKING :चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का यह पहला मामला नहीं*

*यूनिवर्सिटी का एक छात्र पहले ही ऐसे मामले में फंसा हुआ है.....*

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के एमएमएस कांड का मामला पुरे देश में गरमाया हुआ है, लेकिन यह भी बता दें कि इस यूनिवर्सिटी का यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले यूनिवर्सिटी का एक छात्र पहले ही ऐसे ही एक मामले में फंसा हुआ है और मोहाली पुलिस उस मामले में इसी साल फरवरी में एफआईआर दर्ज कर चुकी है।
इस छात्र को हाईकोर्ट से जून महीने में ही जमानत मिली थी, इस छात्र पर आरोप है कि इसने अपनी ही कुछ शिक्षिकाओं और शिक्षकों की फोटो से छेड़छाड़ कर बाद में उन्हें सर्कुलेट किया था, इतना ही नहीं इस छात्र ने संस्थान के निदेशक की मेल आईडी को हैक किया था। मेल आईडी हैक करने के बाद अपनी कुछ शिक्षिकाओं और शिक्षकों की फोटो से छेड़छाड़ कर उसे आपत्तिजनक बना उसे अपलोड़ किया था और उसके बाद इसे कई दूसरे छात्रों को सर्कुलेट किया था। जिसके बाद उसके खिलाफ इसी साल 26 फरवरी को Cyber Crime पुलिस थाने में IPC Act की धारा-354D, 509 और 120-B, IT Act की धारा-66 (C), 67 (A) और Indecent Representation of Women (Prohibition) Act की धारा-6 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी। इस छात्र को जून में हाईकोर्ट से नियमित जमानत मिली थी।
इस छात्र ने इस मामले में उसके खिलाफ पेश किए गए 3 चालानों के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की हुई है और इस याचिका में इस छात्र ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोपी छात्र का कहना है कि ऐसा यूनिवर्सिटी में पहले ही चल रहा था, ऐसी कई शिकायतें पहले भी आती रही थी, जिसमे अश्लील मेसेज और फोटो सर्कुलेट किए जाने की शिकायतें शामिल हैं। जिन पर कभी गौर तक नहीं किया गया और बाद में उसे इस मामले में फंसा दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!