प्रथम चरण में 86 ग्राम पंचायतों में 17 जनवरी, द्वितीय चरण में 82 ग्राम पंचायतों में 19 जनवरी तथा तृतीय व अंतिम चरण में 77 ग्राम पंचायतों के चुनाव करवाए जाएंगे
पंचायत राज संस्थाओं का चुनाव 17, 19 व 21 जनवरी को: डीसीऊना, 24 दिसंबर: ऊना जिला में पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव तीन चरणों में सम्पन्न होंगे। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण में 86 ग्राम पंचायतों में 17 जनवरी, द्वितीय चरण में 82 ग्राम पंचायतों में 19 जनवरी तथा तृतीय व अंतिम चरण में 77 ग्राम पंचायतों के चुनाव करवाए जाएंगे।उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 17 जनवरी को विकास खंड अंब की ग्राम पंचायत घंघरेट, गिंडपुर मलौण, खरोह, डूहल बटवाला, लोहारा लोअर, प्रम्ब, चुरूडू, सूरी, कुठियाड़ी, सारड़ा, धर्मशाल महंता, ज्वार, अंदौरा लोअर, मैड़ी खास, लडोली, हम्बोली, लोहारा अप्पर, नैहरी नौरंगा व ठठल पंचायतों में चुनाव सम्पन्न होंगे। इसी प्रकार विकास खंड बंगाणा की चौकी खास, जोल, बडूही, मंदली, टीहरा, लठियाणी, तनोह, धुंदला, धतोल, अम्बेहड़ा धीरज, कठोह, पल्लियां, खरयालता, मलांगड़, डीहर, जसाणा व हटली केसरू जबकि विकास खंड गगरेट की पंचायतों गुगलैहड़, डंगोह खुर्द, बवेहड़, सलोह बैरी, रामनगर, जाड़ला क्योड़ी, मावांसिंधियां, बड़ोह, दियोली, डंगोह खास, रायपुर, संघनेई व अम्बोटा में वोटिंग करवाई जाएगी। विकास खंड हरोली की पंचायतों खड्ड, पंजाबर, ईसपुर, धर्मपुर, सलोह, लोअर बढ़ेड़ा, समनाल, हरोली, पुबोवाल, कर्मपुर, बाथड़ी, बाथू, गोंदपुर जयचंद, हलेड़ा बिलना व भदसाली तथा विकास खंड ऊना के तहत टक्का, देहलां अप्पर, रायुपर सहोड़ा, अरनियाला अप्प्र, मलाहत, अजौली, चड़तगढ़, पनोह, बरनोह, सनोली, फतेहपुर, समूरकलां, डठवाड़ा, बटूही, भड़ोलियां कलां, धमांदरी, नंगल सलांगड़ी, खानपुर, कुठारकलां, लमलैहड़ी, मलूकपुर व छतरपुर में मतदान करवाया जाएगा।उन्होंने बताया कि चुनाव के द्वितीय चरण में 19 जनवरी को विकास खंड अम्ब की ग्राम पंचायत धर्मशाल महंता खास, बधमाणा, नारी चिंतपूर्णी, डूहल बंगवाला, भगड़ा, अम्ब टिल्ला, सिद्ध चलेहड़, पोलियां पुरोहितां, कटौहड़ खुर्द, घेवट बेहड़, भैरा, त्याई, बेहड़ जस्वां, कलरूही, धुसाड़ा, अंदौरा अप्पर, कटौहड़ कलां व दियाड़ा पंचायते, विकास खंड बंगाणा की सोहारी, थानाकलां, मोमन्यार, बोहरू, प्रोईयां कलां, ढियूंगली, बुधान, मुच्छाली, डोहगी, रायपुर, दोबड़, बैरियां, पिपलू, सुकडि़याल, अरलू खास व करमाली, विकास खंड गगरेट की बढे़ेड़ा राजपूतां, अभयपुर, मरवाड़ी, जोह, गोंदपुर बनेहड़ा अप्पर, लोहारली, टटेहड़ा, कलोह, घनारी, भद्रकाली, कुनेरन, नंगल जरियालां व भंजाल लोअर, विकास खंड हरोली की नगनोली, लोअर पंजाबर, पंडोगा, घालूवाल, बालीवाल, सैंसोवाल, भदौड़ी, भदसाली हार, पोलियां बीत, छेत्रां, बीटन, ललड़ी, गोंदपुर बुल्ला व कुंगड़त जबकि विकास खंड ऊना की ग्राम पंचायत बसाल अप्पर, बहडाला, देहलां लोअर, रामपुर, बसोली, भटोली, नंगड़ां, नारी, डंगोली, मजारा, सुनेहरां, अजनोली, बदोली, बडसाला, मैहतपुर, झलेड़ा, झम्बर, लमलेहड़ा, कुठार खुर्द, कोटला कलां अप्पर व उदयपुर में मतदान होगा।मतदान के तृतीय व अंतिम चरण में 21 जनवरी को विकास खंड अम्ब की ज्वाल, भटेड़, छपरोह, चौआर, मंधोली, सपौरी, राजपुर जस्वां, नन्दपुर, स्तोथर, धंधड़ी, टकारला, रिपोह मिसरां, मुबारिकपुर, शिवपुर, जबेहड़ व कुठेड़ा खैरला, विकास खंड बंगाणा की टकोली, छपरोह कलां, पलाहटा, बल्ह खालसा, चंगर, धनेत, सिंहाणा, बुढवार, बल्ह, चुल्हड़ी, थहड़ा, चौली व चम्याड़ी, विकास खंड गगरेट की अम्बोआ, ब्रह्मपुर, गणु मंदवाड़ा, पिरथीपुर, कैलाश नगर, कुठेड़ा जसवालां, ओयल, गगरेट अप्पर, मवा कोहलां, भंजाल अप्पर, गोंदपुर बनेहड़ा लोअर, चलेट, नकड़ोह व अम्लैहड़, विकास खंड हरोली की पंचायतों में भैणी खड्ड, पालकवाह, बढ़ेड़ा, कांगड़, कुठार बीत, रोड़ा, चंदपुर, नंगल खुर्द, हीरा नगर, हीरां, सिंगा, दुलैहड़, भडियारां व बट्टकलां तथा विकास खंड ऊना की लोअर बसाल, टब्बा, बनगढ़, लालसिंगी, चताड़ा, जखेड़ा, झूडोवाल, रैंसरी, अरनियाला लोअर, जनकौर, बडैहर, कोटला कलां, त्यूड़ी, चलोला, बीनेवाल, कोटला खुर्द, कुरियाला, सासन, अबादा बराना व मदनपुर ग्राम पंचायतों में मतदान सम्पन्न होंगे।डीसी की अपीलउपायुक्त ने प्रत्याशियों व मतदाताओं से अपील की है कि कोरोना महामारी के बीच अपनी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। चिकित्सा विभाग द्वारा जारी सुरक्षा नियमों की अनुपालना सुनिश्चित बनाएं रखें।
पंचायतों में 3.74 लाख व शहरी निकायों में 40 हजार मतदाता डालेंगे वोटः डीसीऊना (24 दिसंबर)- जिला ऊना की 245 ग्राम पंचायतों में होने जा रहे चुनाव में कुल 3,74,941 मतदाता तथा 6 शहरी निकायों के चुनाव में कुल 40,105 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। आज एक प्रैस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिला ऊना की पंचायतों में 1,88,538 पुरुष तथा 1,86,403 महिला मतदाता वोट डालेंगे। उन्होंने कहा कि जिला की 245 ग्राम पंचायतों में 1555 वार्ड हैं तथा प्रत्येक वार्ड में पोलिंग स्टेशन बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पंचायतों के चुनाव तीन चरणों में 17, 19 व 21 जनवरी को होंगे। पहले चरण के चुनाव में 562, दूसरे चरण के चुनाव में 524 तथा तीसरे चरण के चुनाव के लिए 469 पोलिंग पार्टियां भेजी जाएंगी। राघव शर्मा ने कहा कि पहले चरण में 2248, दूसरे चरण में 2096 तथा तीसरे चरण में 1876 कर्मचारी चुनावी प्रक्रिया में शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त लगभग 2500 सुरक्षा कर्मी भी निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए ड्यूटी पर तैनात होंगे। पंचायतों के चुनाव मतपत्र पर करवाए जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि जिला ऊना में 3 नगर परिषद तथा 3 नगर पंचायतें हैं, जिनके लिए वोट 10 जनवरी को डालें जाएंगे। उन्होंने कहा कि शहरी निकायों के चुनाव में 20,077 पुरूष मतदाता तथा 20,028 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। शहरी निकायों के चुनाव संपन्न कराने के लिए कुल 53 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं तथा चुनाव ईवीएम के माध्मय से होंगे। उन्होंने कहा कि ईवीएम जनवरी के प्रथम सप्ताह में भेज दी जाएंगी तथा प्रत्येक पोलिंग बूथ के लिए दो ईवीएम प्रदान की जाएंगी।राघव शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार रिजर्व पोलिंग पार्टियों की संख्या बढ़ाकर 15 प्रतिशत रखी गई है, ताकि किसी के कोरोना संक्रमित आने पर कोई बाधा न आए। उन्होंने चुनाव के सभी उम्मीदवारों से कोविड गाइडलाइन्स का पालन करने की अपील की है।