चार जिलों में रात्रि कर्फ्यू हटा, आंतरिक बैठकों में आ सकेंगे 50 से ज्यादा लोग
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित की गई हिमाचल कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। कैबिनेट ने प्रदेश में कोरोना के मामले घटने के बाद मंत्रिमंडल ने शिमला, कांगड़ा, मंडी और कुल्लू जिलों में लगाए गए रात्रि कर्फ्यू को हटाने की मंजूरी दे दी है। प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में पहले की तरह छह दिन के कार्य दिवस भी बहाल कर दिए गए हैं। राज्य चुनाव आयोग के आग्रह पर आंतरिक बैठकों में 50 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं देने की शर्त में भी छूट दी गई है। इससे पंचायती राज चुनावों से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभावी तरीके से चलाने में मदद मिलेगी। हालांकि, अन्य आयोजनों और राजनीतिक समारोहों में कोई छूट नहीं दी गई है। बैठक में कोचिंग कक्षाओं को भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ शुरू करने की अनुमति दी गई है।
इसके लिए राज्य शिक्षा विभाग की ओर से मानक संचालन प्रक्रिया जारी की जाएगी। बैठक में पशुपालन विभाग ने बर्ड फ्लू पर प्रस्तुति दी। मंत्रिमंडल ने स्वास्थ्य और पशुपालन विभागों को उचित दवाओं और कर्मचारियों के लिए पीपीई किट की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। जिला कांगड़ा के उपायुक्त की ओर से आवागमन के लिए लगाए गए प्रतिबंधों की भी सख्ती से अनुपालना करने के निर्देश दिए हैं। मंत्रिमंडल ने राज्य में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, हिम केयर योजना और राजकीय चिकित्सा प्रतिपूर्ति योजना के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए निजी अस्पतालों के पंजीकरण के लिए सिंगल विंडो मनोनयन शुरू करने को भी मंजूरी दी है। इसके अलावा बागवानी विभाग ने मार्च 2021 तक छह माह के लक्ष्यों और अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक के लक्ष्यों पर प्रस्तुति दी।