हिमाचल प्रदेश

विधायक पवन नैय्यर ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला तडोली का किया शुभारंभ

 

शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्राथमिकता से किए कार्यः पवन नैय्यर 
विधायक पवन नैय्यर ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना
चंबा, 22 सितंबर
विधायक पवन नैय्यर ने आज ग्राम पंचायत रिंडा के गांव तडोली में राजकीय प्राथमिक पाठशाला तडोली का विधिवत शुभारंभ किया।
इस दौरान उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा बच्चों के जीवन का आधार है गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व अन्य मूलभूत सुविधाओं पर कार्य करना हमारी प्राथमिकता है किसी भी क्षेत्र की उन्नति और तरक्की के लिए स्कूल सबसे महत्वपूर्ण माध्यम है शिक्षा से ही बच्चों में एक सामाजिक व्यवहार उत्पन्न होता है।
विधानसभा क्षेत्र चंबा में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने में उचित कार्य किए गए।
उन्होंने कहा कि गांव पंचायत रिंडा के गांव तडोली में राजकीय प्राथमिक पाठशाला खोलने की लंबे समय से चल रही मांग को पूरा किया। जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया और समस्त स्थानीय जनता को बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने हेतु दूर नहीं जाना पड़ेगा और घर द्वार पर ही शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध करवाई गई।
कार्यक्रम में विधायक पवन नैय्यर ने प्रदेश सरकार द्वारा आम जनमानस के उत्थान के लिए चलाई जा रही महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी।
विधायक पवन नैय्यर ने विधानसभा क्षेत्र चंबा में चल रहे विभिन्न विकासात्मक कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि क्षेत्र में सड़क नेटवर्क का विस्तार किया गया है जिसके परिणामस्वरूप विधानसभा क्षेत्र चंबा के दूरदराज के गांवों तक सड़क सुविधा मुहैया करवाई गई, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में विकासात्मक कार्यों को और अधिक गति मिली।
इसके पश्चात उन्होंने स्थानीय लोगों की जन समस्याओं को भी सुना और अधिकतर का मौके पर ही समाधान किया और शेष बचे समस्याओं के निदान के लिए संबंधित विभागों को प्रेषित किया।
इस अवसर पर पंचायत समिति तिलक कुमार,प्रधान ग्राम पंचायत रिंडा राजकुमार, खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी निशी महाजन, सहायक अभियंता जल शक्ति गौरव ठाकुर व साथ लगती पंचायत के प्रतिनिधियों सहित अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!