CRIME: हिमाचल में एलआईसी एजेंट का कटर से काटा गला पैसों से भरा बैग छीनकर भागे हमलावर, घायल बुजुर्ग टांडा रैफर
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में परागपुर में एक बुज़ुर्ग जो एलआईसी एजेंट हैं उनका गला काट कर बैग छीनने का मामला सामने आया है। शुक्रवार रात को दुकान बंद कर घर को जा रहे एक बुजुर्ग पर दो युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया और पैसों से भरा हुआ बैग छीन लिया गया। घायल बुजुर्ग को तुरन्त देहरा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें टांडा मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार परागपुर में एलआईसी एजेंट बृज मोहन सूद अपनी दुकान बंदकर शुक्रवार देर शाम करीब 7ः30 बजे अपने घर की ओर पैदल जा रहे थे। इस दौरान उनके घर से करीब 200 मीटर पहले गली में घात लगाए बैठै दो युवकों ने उन पर अचानक हमला बोल दिया।
बताया जा रहा है कि हमला़वरों ने उनकी गर्दन पर थर्माकॉल कटर से वार उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। जब वह घायल होकर नीचे गिर पड़ा, तो इसी दौरान रुपयों से भरा बैग लेकर शातिर वहां से भाग गए। हालांकि दौड़ते हुए हमलावरों के जूते गली में ही खुल गए। उधर, घायल बुजुर्ग के शोर मचाने पर लोग इक्कठे हो गए और उन्हें देहरा अस्पताल में ले गए, लेकिन गर्दन में कट गहरा लगने व अधिक खून बहने के कारण उन्हें टांडा रैफर कर दिया गया है। वहीं मौके पर पहुंचे डीएसपी देहरा अंकित शर्मा ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।