हिमाचल प्रदेश
ऊना :जल रक्षकों के साक्षात्कार आगामी आदेशों तक स्थगित

ऊना, (20 दिसंबर)- जल शक्ति विभाग के उपमंडलों ऊना नंबर 2 तथा बंगाणा के अंतर्गत भरे जाने वाले जल रक्षकों के पदों के लिए साक्षात्कार स्थगित कर दिए गए हैं। यह जानकारी देते हुए जल शक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता अरविंद सूद ने बताया कि पहले यह साक्षात्कार 15 जनवरी, 18 जनवरी व 23 जनवरी को रखे गए थे लेकिन आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने की वजह से इस प्रक्रिया को आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि साक्षात्कार की सूचना बाद में दी जाएगी।